ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमहात्मा रामचंद्र जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया

महात्मा रामचंद्र जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया

शाहजहांपुर में श्रीराम चन्द्र मिशन के संस्थापक महात्मा रामचन्द्र जी महाराज का 120 वां जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति एंव उल्लास के साथ मनाया गया। देश के विभिन्न भागों से आये अनुयायियों ने ध्यान साधना कर...

महात्मा रामचंद्र जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 01 May 2019 01:28 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर में श्रीराम चन्द्र मिशन के संस्थापक महात्मा रामचन्द्र जी महाराज का 120 वां जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति एंव उल्लास के साथ मनाया गया। देश के विभिन्न भागों से आये अनुयायियों ने ध्यान साधना कर आध्यात्मिक उन्नति की कामना की तथा महात्मा राम चन्द्र जी महाराज की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर गुरुसत्ता को प्रणाम किया।

मिश्रीपुर स्थित श्रीराम चन्द्र मिशन का माहौल श्रद्धा एंव भक्ति पूर्ण रहा आज मुख्य उत्सव के दिन आश्रम आध्यात्मिक चेतना का केन्द्र बन गया। जन्मोत्सव का शुभारम्भ महात्मा राम चन्द्र जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । इसके उपरान्त सभी अभ्यासियों ने ध्यान कर मानव कल्याण व विष्व बंधुत्व की कामना की। सुबह का ध्यान विडियो कान्फैसिंग के जरिये पूज्य गुरूदेव कमलेश भाई दाजी ने कराया।

इस मौके पर प्रशिक्षक रवींद्र सिन्हा ने विचार रखे। देर शाम तक चले कार्यक्रम में बृह्माशंकर शर्मा , ओमवीर सिंह, विजय चतुर्वेदी, जमादार सिंह, प्रेरणा सिंह आदि ने गीत भजन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण टंडन ने किया। अन्त में आभार दीपक त्यागी ने व्यक्त किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें