मनरेगा लोकपाल ने किया निरीक्षण
Shahjahnpur News - मनरेगा योजना के लोकपाल ने ग्राम पंचायत मुड़िया पमार और महाऊ महेश में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।शासन स्तर पर तैनात मनरेगा योजना के लोकपाल अर
मनरेगा योजना के लोकपाल ने ग्राम पंचायत मुड़िया पमार और महाऊ महेश में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। शासन स्तर पर तैनात मनरेगा योजना के लोकपाल अरविन्द कुमार शनिवार की दोपहर विकासखण्ड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र भ्रमण पर गांव मुड़िया पमार में मनरेगा योजना द्वारा बनवाए जा रहे चकरोड का निरीक्षण किया। महाऊ महेश गांव में हो रहे कच्चे कार्य का निरीक्षण करने के बाद ग्राम पंचायत सचिवालय पहुंचकर ग्रामीणों से मनरेगा योजना संबंधी चर्चा की। इस दौरान एपीओ भूपराम, तकनीकी सहायक अवधेश कुमार, ग्राम रोजगार सेवक प्रवीन कुमार गुप्ता सहित प्रधान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।