महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने का लिया संकल्प
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ का शुभारंभ होगा। आरएसएस ने 'हरित कुंभ' बनाने का संकल्प लिया है। इसके तहत 'एक थाली, एक थैला' अभियान चलाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु प्लास्टिक का उपयोग न करें।...

शाहजहांपुर, संवाददाता। 13 जनवरी 2025 का को पौष पूर्णिमा से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो जाएगा, जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक 45 दिनों तक चलेगा। पूरे देश में जोर-शोर से महाकुंभ की तैयारियां चल रही हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ ने इस बार महाकुंभ को ‘हरित कुंभ बनाने का संकल्प लिया है, जिसके तहत त्रिवेणी यानि गंगा, यमुना व सरस्वती नदियों सहित पूरे कुंभ परिसर को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त रखने के लिए ‘एक थाली, एक थैला अभियान देश भर में चलाया जा रहा है। संघ के सदस्य हर घर से एक थाली, एक थैला संग्रहित कर कुंभ क्षेत्र तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर चुके हैं, ताकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालु प्लास्टिक के उपयोग से बचें, मेला क्षेत्र में कपड़े का थैला और भोजन के लिए स्टील की थाली का ही उपयोग करें। इसी क्रम में शाहजहांपुर में भी आरएसएस के द्वारा ‘एक थाली, एक थैला एकत्र करने का अभियान चल रहा है। जिसके तहत शाहजहांपुर में वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने ‘251 थाली, व 500 थैला संघ के महानगर प्रमुख मनजीत व महानगर पर्यावरण प्रमुख प्रसून को भेंट किये। जगजीत सिंह माटा, वर्षा गोस्वामी, सतीश सक्सेना, दीपमाला रस्तोगी, कुलदीप गुप्ता, अनूप गुप्ता, डॉ.दीपा सक्सेना, डॉ.दीपा दीक्षित, आरती गुप्ता, नीतू गुप्ता, ज्योति गुप्ता, हेमा अग्रवाल आदि ने सहयोग किया। इस दौरान ग्रुप व्यवस्थापक अभिनय गुप्ता, चन्द्रमणि गुप्ता, रिद्धि बहल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।