ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरLoksabha election Live update : मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार, मनाने में जुटे अधिकारी

Loksabha election Live update : मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार, मनाने में जुटे अधिकारी

जलालाबाद-क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलड़िया के मझरा धियरिया में ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने की बात को लेकर चुंनाव मतदान बहिष्कार कर दिया।प्रशासनिक अधिकारियो के समझाने पर भी ग्रामीणों ने मतदान करने...

Loksabha election Live update : मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार, मनाने में जुटे अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 29 Apr 2019 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जलालाबाद-क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलड़िया के मझरा धियरिया में ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने की बात को लेकर चुंनाव मतदान बहिष्कार कर दिया।प्रशासनिक अधिकारियो के समझाने पर भी ग्रामीणों ने मतदान करने से साफ इंकार कर दिया।वोट डालवाने को लेकर पुलिस दबाब बनाने के लिए दो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया।परन्तु इसके बाबजूद ग्रामीणों ने वोट नही डाले है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलड़िया के मझरा धियरिया में बूथ नम्बर 299 में करीब 614 मतदाता निवास करते है।सुबह तड़के ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने की शिकायत करते हुए मतदान न करने का बहिष्कार शुरू कर दिया।

ग्रामीण पातीराम राजाराम अमर सिंह अनुज कुमार रामदास शिवकुमार भगवान सिंह मान सिंह समेत समस्त ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में सरकार बनने के बाबजूद अभी तक शौचालय आवास सीसी रोड़ के अलावा सफाई कर्मी भी गाँव मे नही आते है।इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई।जिसका निस्तारण न होने पर ग्रामीणों ने चुंनाव बहिष्कार कर दिया।चुंनाव बहिष्कार की जानकारी पाते ही क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह कोतवाल संजय कुमार सिंह ने मनाने पर भी ग्रामीण मतदान डालने के लिए तैयार नही हुए।पुलिस दबाब बनाने के लिए गाँव के दो लोग उमेश व अवनीश को पकड़कर कोतवाली ले आयी।अभी इस लोगो पर कोई लिखित कार्यवाही नही की गई है। पीठासीन अधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि वोट न डालने की जानकारी पाकर उन्होंने गाँव मे जाकर ग्रामीणों को मनाने का काफी प्रयास किया।परन्तु ग्रामीणों ने एक नही सुनी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें