ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरलोकसभा चुनाव 2019 : चौथे चरण में होगा शाहजहांपुर में चुनाव, 20 लाख 97 हजार 166 लोग चुनेंगे अपना सांसद

लोकसभा चुनाव 2019 : चौथे चरण में होगा शाहजहांपुर में चुनाव, 20 लाख 97 हजार 166 लोग चुनेंगे अपना सांसद

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। शाहजहांपुर में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान की तिथि निश्चित की गई है। 20 लाख 97 हजार 166 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई लोकसभा के लिए सांसद का चुनाव...

लोकसभा चुनाव 2019 : चौथे चरण में होगा शाहजहांपुर में चुनाव, 20 लाख 97 हजार 166 लोग चुनेंगे अपना सांसद
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 11 Mar 2019 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। शाहजहांपुर में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान की तिथि निश्चित की गई है। 20 लाख 97 हजार 166 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई लोकसभा के लिए सांसद का चुनाव करेंगे।

शाहजहांपुर लोकसभा चुनाव के लिए पूरे जिले में 1114 मतदान केंद्र और 2424 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पूरे जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। डीएम ने राजनीति दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आचार संहिता का पाठ भी पढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि सभी को चुनाव आचार संहिता का पालन करना होगा। वरना कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पूरे जिले में टंगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग उतार दिए गए हैं। वाल पेंटिंग पोत दी गई है।

जमा कराए जाएंगे शस्त्र

चुनाव आते ही प्रशासन सबसे पहले लाइसेंसी शस्त्र जमा कराती है। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए थानों से नोटिस जारी किए जाएंगे। लाइसेंसी शस्त्र थाने में या फिर गन हाउस पर जमा किए जाएंगे। गन हाउस पर

शस्त्र जमा करने पर उसकी रसीद थाने में देनी होगी।

2019 लोस चुनाव वोटर संख्या

शाहजहांपुर में कुल वोट 2097166 हजार वोटर हैं।

पुरुष 1148951 वोटर

महिला 948032 लाख

नए वोटरों 18 से 19 वर्ष की संख्या- 24830

संवेदनशील बूथ 189

अतिसंवेदनशील बूथ 250

कर्मचारी लगेंगे 10500

सेक्टर मजिस्ट्रेट 264

2014 लोकसभा चुनाव

विजेता भाजपा कृष्णाराज के वोट- 525132

उपविजेता बसपा उम्मेद सिंह के वोट- 289603

तृतीय स्थान पर रहे सपा के मिथलेश कुमार के वोट-242923

चौथे स्थन पर रहे कांग्रेस के चेतराम के वोट- 27 हजार

कुल वोट- 1950335 पड़े वोट- 61 प्रतिशत

2014 में जमानत जब्त

14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे

11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी

इको फ्रेंडली होगा लोकसभा चुनाव

डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव इको फ्रेंडली कराया जाएगा। प्लास्टिक के झंडे पोस्टरों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ऐसा होता पाया गया तो 25 हजार रुपया जुर्माना लगाया जाएगा। अगर आप किसी पार्टी के समर्थक हैं और आपने अपनी कार या बाइक में संबंधित पार्टी का पोस्टर, झंडा लगा रखा है तो फंस सकते हैं। आप पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। झंडा और पोस्टर लगाना है तो प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। यही नहीं आपके मकान की दीवार पर होर्डिंग भी परमीशन के बाद ही टांगी जा सकेगी।

सोशल मीडिया नजर रखने को 50 लोगों टीम

चुनाव की बेला है। ऐसे में राजनीति बेहद निम्न स्तर पर चली जाती है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं। चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, प्रशासन की नजर अब खासतौर पर व्हाटस ऐप और फेसबुक पर रहेगी। उस पर आपत्तिजनक संदेश और फोटो डालने वाले मुसीबत में फंस सकते हैं। प्रशासन ने इसके लिए कड़ी निगरानी शुरू की है। इसके लिए 50 लोगों की टीम बनाई है। 50 कम्प्यूटर आपरेटर शाहजहांपुर के लोगों की फेसबुक पोस्टों और व्हाटस ऐप नजर रखेंगे।

पांच से अधिक लोग चठिया न लगाना

चुनाव के मददेनजर लागू की गई धारा 144 के तहत पांच लोगों का एक जगह पर एकत्र होना वर्जित रहेगा। कोई भी शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ, लाठी, बल्लम, भाला, चाकू लेकर नहीं चल सकेगा। रैली, जनसभा, धरना प्रदर्शन के लिए भी अनुमति लेना बेहद जरूरी होगा। तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जा सकता है। वरना कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। धारा 144 के तहत पांच लोगों का एक जगह पर एकत्र होना वर्जित रहेगा।

वोटर कार्ड के साथ एक और आईडी जरूर

डीएम ने बताया कि मतदान करने जाते वक्त वोटर कार्ड के साथ में एक और पहचान पत्र होना बेहद जरूरी है, अगर वह नहीं होगा तो वोट डाला नहीं जा सकता है। पूरे जिले में100 ऐसे बूथों को चिहिन्त किए गए हैं, जिन पर 2014 में बहुत ही कम मतदान हुआ था। इन बूथों पर लोगों को वोट डालने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। मतदान करने जाते वक्त वोटर कार्ड के साथ में एक और पहचान पत्र होना बेहद जरूरी है।

धर्म स्थलों से राजनीतिक अपील पर पाबंदी

किसी भी धर्म स्थल से किसी राजनीतिक दल के प्रत्याशी के पक्ष में या विरोध में कोई अपील जारी नहीं की जा सकती है। इस पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर है। किसी प्रत्याशी के निजी जीवन को लेकर कोई भी आरोप-प्रत्यारोप भी नहीं लगाए जा सकते हैं। अगर कोई शस्त्र जमा नहीं करता है तो उसका लाइसेंस तक निरस्त हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें