ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमकान का लिंटर गिरा, मिस्त्री की मौत, तीन जख्मी

मकान का लिंटर गिरा, मिस्त्री की मौत, तीन जख्मी

निगोही रोड पर मंगलवार की शाम चल रहे मकान के निर्माण के दौरान लिंटर गिर गया

निगोही रोड पर मंगलवार की शाम चल रहे मकान के निर्माण के दौरान लिंटर गिर गया
1/ 2निगोही रोड पर मंगलवार की शाम चल रहे मकान के निर्माण के दौरान लिंटर गिर गया
निगोही रोड पर मंगलवार की शाम चल रहे मकान के निर्माण के दौरान लिंटर गिर गया
2/ 2निगोही रोड पर मंगलवार की शाम चल रहे मकान के निर्माण के दौरान लिंटर गिर गया
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 22 May 2018 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

निगोही रोड पर मंगलवार की शाम चल रहे मकान के निर्माण के दौरान लिंटर गिर गया। लिंटर गिरने से मिस्त्री मलबे में दब गया। नीचे खड़े तीन मजदूर भी जख्मी हो गए। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने मलबे को हटाकर मिस्त्री को बाहर निकाला, फिर उसकी सांसे चलती देख जिला अस्पताल भेजा। मिस्त्री की हालत गंभीर बनी हुई है। पुवायां के बद्रीपुर हदीरा गांव निवासी अरविंद कटियार निगोही रोड स्थित सकी बाबा देवस्थान के पास अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहा था। बड़ा गांव स्थित अपनी ससुराल में रह रहे गोला निवासी मिस्त्री सलीम मकान के निर्माण कार्य कर रहे थे। उनके साथ जाहिद, सर्वेश और लाला मजदूरी कर रहा था। जाहिद रिश्ते में सलीम का साला है। बताया जा रहा है कि शाम करीब छह बजे सभी लोग बाहर खड़े हुए थे। सलीम लिंटर बल्ली ठीक कर रहा था। इसी दौरान लिंटर भरभराकर गिर गया। सर्वेश के सिर में चोट आई और बाकी को मामूली चोटें आईं। वहीं, तेज आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले अपने घरों से बाहर आ गए। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। लिंटर गिरने की सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। भारी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सलीम के न मिलने पर जेसीबी से मलबे को हटवाया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सलीम को बाहर निकाला गया। उसकी सांसे चलती देख जिला अस्पताल भेज दिया गया। ===सदमे में आए तीनों मजदूरलिंटर गिरने से घायल सर्वेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, जाहिद और लाला को भी चोटें आईं। तीनों काफी सदमे में हैं। तीनों कोई बात बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। घायलों के परिजनों ने उनको गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि जाहिद मिस्त्री सलीम का साला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें