ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरओसीएफ में लक्ष्मण जी ने काटी सूर्पनखा की नाक

ओसीएफ में लक्ष्मण जी ने काटी सूर्पनखा की नाक

ओसीएफ श्री रामलीला में गुरुवार को कलाकारों ने भावपूर्ण मंचन किया। मंचन में लक्ष्मण जी ने राक्षसी सूर्पनखा की नाक को काट दिया। इस बीच खर-दूषण वध की लीला भी खेली...

ओसीएफ में लक्ष्मण जी ने काटी सूर्पनखा की नाक
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 04 Oct 2019 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

ओसीएफ श्री रामलीला में गुरुवार को कलाकारों ने भावपूर्ण मंचन किया। मंचन में लक्ष्मण जी ने राक्षसी सूर्पनखा की नाक को काट दिया। इस बीच खर-दूषण वध की लीला भी खेली गई।

शाम करीब आठ बजे शुरू हुई लीला में सूर्पनखा राम और लक्ष्मण के सामने शादी का प्रस्ताव रखती है। इस बीच लक्ष्मण जी उसकी नाक काट लेते हैं। वह अपनी कटी नाक लेकर भाई खर और दूषण के पास जाते हैं। वह दोनों प्रभु श्रीराम से युद्ध करने के लिए आते हैं। खर-दूषण प्रभु श्रीराम के वाणों से मोक्ष को प्राप्त करते हैं।

इससे पहले सतीश सक्सेना और टीम कंट्रोलर सत्यनारायण जुगनू ने मां सरस्वती व माता के स्वरूपों की झांकियों की आरती उतारी। निर्देशक पैट्रिक दास, अंकित सक्सेना, अर्जुन यादव, रोहित सक्सेना का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें