ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर54 घरों में मिला लार्वा, जारी किए गए नोटिस

54 घरों में मिला लार्वा, जारी किए गए नोटिस

जिले में वायरल फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मलेरिया की टीमों द्वारा अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 54 घरों में लार्वा मिलने पर उन्हें नोटिस दिया...

जिले में वायरल फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मलेरिया की टीमों द्वारा अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 54 घरों में लार्वा मिलने पर उन्हें नोटिस दिया...
1/ 2जिले में वायरल फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मलेरिया की टीमों द्वारा अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 54 घरों में लार्वा मिलने पर उन्हें नोटिस दिया...
जिले में वायरल फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मलेरिया की टीमों द्वारा अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 54 घरों में लार्वा मिलने पर उन्हें नोटिस दिया...
2/ 2जिले में वायरल फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मलेरिया की टीमों द्वारा अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 54 घरों में लार्वा मिलने पर उन्हें नोटिस दिया...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 11 Sep 2018 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में वायरल फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मलेरिया की टीमों द्वारा अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 54 घरों में लार्वा मिलने पर उन्हें नोटिस दिया गया है।

जिला मलेरिया अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि मलेरिया के बारे में ही नहीं अन्य बीमारियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कर्मचारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मलेरिया फैलाने वाले मच्छर के लार्वा की चेकिंग कर रहे हैं। लार्वा पाए जाने पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों को लार्वा के बारे में जानकारी दी जा रही है। लार्वा मिलने पर उन्हें नोटिस के माध्यम से हिदायत भी दी जा रही है।

फैक्ट फाइल

= 1364 लार्वा ब्रीडिंग स्थान व घरों के सर्वेक्षण की है संख्या

= 54 लार्वा ब्रीडिंग स्थान व घर हैं, जिनको नोटिस दिया गया

= 19,434 घरों में निरीक्षण के दौरान पाए गए पात्रों की संख्या

= 1074 वार्ड और गांवों में लार्वा का छिड़काव कराया गया

= 204 वार्ड और गांवों में टीमों द्वारा फागिंग कराई गई है

= 1754 वार्ड और गांवों में टीमों ने जाकर प्रचार-प्रसार किया

मलेरिया के लक्षण

= सर्दी, कंपकपी के साथ एक दो दिन छोड़कर बुखार आना

= तेज बुखार के बाद उल्टी आना, सिर में तेज दर्द होना

= बुखार उतरने के बाद पसीना, थकावट, कमजोरी आना

===

मलेरिया के बचाव

= बुखार आने पर डाक्टर को दिखाए, सलाह पर खून की जांच जरुर कराएं

= मलेरिया की पुष्टि होने पर नियमित रूप से लें दवा, खाली पेट दवा न लें

= एक वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को डाकटर की सलह पर दें दवा

वायरल के लक्षण

= मरीज को कुछ समय बाद रुक-रुक कर बुखार आना

= जोड़ों में व उनके आसपास दर्द होना, उन्हें ठंड लगना

= मरीज को उल्टी होने के साथ भूख का बंद हो जाना

= खांसी, जुकाम, गले में दर्द व नाक बंद और बहना

===

वायरल से बचाव व उपचार

= अपने हाथों को अच्छे से धोना चाहिए

= भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

= डाक्टर से दवा लें और घर पर आराम करें

= मरीज को ब्लड टेस्ट जरूर करा लेना चाहिए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें