ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरकृभको श्याम फर्टीलाइजर के असिस्टेंट मैनेजर की सड़क हादसे में मौत

कृभको श्याम फर्टीलाइजर के असिस्टेंट मैनेजर की सड़क हादसे में मौत

मीरानपुर कटरा की हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग बंद होने से शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर भारी यातायात की वजह से शनिवार को रसुलापुर पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया। कृभको श्याम फैक्ट्री के ऑफ साइट...

मीरानपुर कटरा की हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग बंद होने से शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर भारी यातायात की वजह से शनिवार को रसुलापुर पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया। कृभको श्याम फैक्ट्री के ऑफ साइट...
1/ 2मीरानपुर कटरा की हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग बंद होने से शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर भारी यातायात की वजह से शनिवार को रसुलापुर पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया। कृभको श्याम फैक्ट्री के ऑफ साइट...
मीरानपुर कटरा की हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग बंद होने से शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर भारी यातायात की वजह से शनिवार को रसुलापुर पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया। कृभको श्याम फैक्ट्री के ऑफ साइट...
2/ 2मीरानपुर कटरा की हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग बंद होने से शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर भारी यातायात की वजह से शनिवार को रसुलापुर पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया। कृभको श्याम फैक्ट्री के ऑफ साइट...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 18 Nov 2018 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मीरानपुर कटरा की हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग बंद होने से शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर भारी यातायात की वजह से शनिवार को रसुलापुर पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया। कृभको श्याम फैक्ट्री के ऑफ साइट असिस्टेंट मैनेजर की हादसे में मौत हो गई। स्कूटी के पीछे बैटी उनकी बेटी चोटिल हो गई।

बरेली निवासी अनूप कुमार की उम्र तकरीबन 55 वर्ष थी। वह शाहजहांपुर जिले के कांट ब्लाक में पिपरोला गांव स्थित कृभको श्याम फैक्ट्री में थे। परिवार के साथ पिपरौला स्थित कालोनी में रहते थे। शनिवार को वह बेटी रितिका के साथ स्कूटी से कांट गए। वापसी में रसूलापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक संख्या यूपी 25 बीटी 9635 ने अनूप कुमार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी बेटी दूसरी साइड में गिरी और वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। सिर पर लगा हेल्मेट चकनाचूर हो गया। पुलिस अनूप कुमार और उनकी बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। डाक्टरों ने अनूप को मृत घोषित कर मॉरचरी में रखवा दिया। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पीएम भेजा।

पत्नी बोली: मैं सब बर्दाश्त कर लूंगी, सही बात बताओ

कांट में हुए हादसे में कृभको श्याम फर्टीलाइजर की ऑफ साइट के असिस्टेंट मैनेजर अनूप कुमार की मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में उपचार के बाद मृतक की घायल बेटी रितिका पिता की हालत के विषय में डाक्टरों से पूछ रही थी। इसी दौरान मृतक की पत्नी नीरू जिला अस्पताल पहुंचीं। उनको देख सभी शांत हो गए। वह अपने पति को अस्पताल में तलाश करने लगी। पति के न मिलने पर पुलिस के पास गईं। बोली: मैं सब बर्दाश्त कर लूंगी, लेकिन सही बात बताओ। नीरू की इन बातों को सुन सभी की आंख भर आईं। इसके बाद कालोनी से आई महिला नीरू व उनकी बेटी को घर ले गई।

कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी ने समझाया

मृतक अनूप की घायल बेटी रितिका स्टे्रचर पर लेटी हुई थी। पास में उसकी मां नीरू खड़ी थी। खबर सुनकर अधिकारी-कर्मचारी सभी आए, लेकिन किसी ने भी उनको मौत का एहसास नहीं होने दिया। धैर्य और दिलाशा देते रहे और अलग जाकर अपनी आंख के आंसू पोछते नजर आए।

पिता की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली के मोहल्ला कटराचांद खां के रहने वाले मृतक के पिता बृजलाल शाम चार बजे थाने पहुंचे। पुलिस ने उनकी ओर से ट्रक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई पिछले 23 साल से कृभको फैक्ट्री में कार्यरत थे। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें