ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरशारदा नहर में डूबे किशोर की मौत, सीएचसी पर हंगामा

शारदा नहर में डूबे किशोर की मौत, सीएचसी पर हंगामा

शारदा नहर में नहाने के दौरान डूबे किशोर को बाहर निकाल सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों के न मिलने पर भीड़ ने हंगामा कर दिया। गुस्से को देख कर्मचारी इधर-उधर छिप गए। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया। निजी...

शारदा नहर में नहाने के दौरान डूबे किशोर को बाहर निकाल सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों के न मिलने पर भीड़ ने हंगामा कर दिया। गुस्से को देख कर्मचारी इधर-उधर छिप गए। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया। निजी...
1/ 2शारदा नहर में नहाने के दौरान डूबे किशोर को बाहर निकाल सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों के न मिलने पर भीड़ ने हंगामा कर दिया। गुस्से को देख कर्मचारी इधर-उधर छिप गए। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया। निजी...
शारदा नहर में नहाने के दौरान डूबे किशोर को बाहर निकाल सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों के न मिलने पर भीड़ ने हंगामा कर दिया। गुस्से को देख कर्मचारी इधर-उधर छिप गए। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया। निजी...
2/ 2शारदा नहर में नहाने के दौरान डूबे किशोर को बाहर निकाल सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों के न मिलने पर भीड़ ने हंगामा कर दिया। गुस्से को देख कर्मचारी इधर-उधर छिप गए। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया। निजी...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 04 Jan 2019 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

शारदा नहर में नहाने के दौरान डूबे किशोर को बाहर निकाल सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों के न मिलने पर भीड़ ने हंगामा कर दिया। गुस्से को देख कर्मचारी इधर-उधर छिप गए। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया। निजी एम्बुलेंस से किशोर को बरेली भेजा, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

क्षेत्र के वीरमपुर गांव निवासी आशिक अली कुछ दिनों से कस्बे की रामनगर कॉलोनी में रह रहे हैं। वह सिलाई का काम करते हैं। उनके बेटे तौहीद (17) दिमागी रूप से कमजोर था। गुरुवार को मौका पाकर घर से निकल गया। मोहल्ला इस्लामनगर स्थित शारदा नहर पुल के पास फुटबॉल खेलने के बाद नहाने लगा। थोड़ी देर बाद वह डूब गया। बच्चों ने उसे डूबता देख शोर मचाया। जानकारी होने पर इस्लामनगर की तमाम महिलाएं और पुरुष नहर की ओर दौड़ पड़े। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने नहर में घुसकर तौहीद की तलाश शुरू की।

एसओ विद्युत गोयल भी मौके पर पहुंच गए। तत्काल फायर बिग्रेड और गोता खोरों को बुलवाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद तौहीद को नदी से बाहर निकाल सीएचसी ले जाया गया। किसी चिकित्सक के न मिलने पर भीड़ ने सीएचसी पर हंगामा काटा। साथ ही एंबुलेंस का चालक भी नदारद था। भीड़ के तेवर देखकर सीएचसी के मौजूद कर्मचारी इधर-उधर छिप गए। एसओ विद्युत गोयल ने किसी तरह भीड़ को शांत किया। निजी अस्पताल की एंबुलेंस से उसे बरेली भिजवाया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बेटे की लाश देख रोते-रोते बेहोश हुई मां

तौहीद की मौत पर उसकी मां और बहनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। रोते-रोते सीएचसी पर बेहोश हो गई मृतक की मां खुशनूदन को परिजनों ने संभाना। उसका छोटा भाई और चारों बहनें बेसुध हो गईं। परिजनों ने बताया कि मृतक बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था।

इससे पहले भी हुई कई घटनाएं

तीन माह पूर्व तिलहर के एक गांव में कमल डंडी तोड़ने तलाब में घुसी दो बहनों की मौत हो गई थी। तीन माह पूर्व ही सिंधौली की नहर में दो दोस्तों की डूबकर मौत हो गई थी। कांट में पानी से भरे गडढे में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई थी। गंगा स्नान पर ढाई घाट गए आरसी मिशन के सरायकाइया के युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें