भुवनेश्वर प्रसाद शोध संस्थान शाहजहांपुर के तत्वावधान में आयोजित 15वें शिवांशु स्मृति समारोह 2021 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिवांशु स्मृति सम्मान 2021 से लखीमपुर खीरी के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य के कवि कमलेश धुरंधर को सम्मानित किया गया। गांधी पुस्तकालय के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पुवायां विधायक चेतराम, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त अपर गन्ना आयुक्त रमाशंकर शंकर सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, संस्थान के अध्यक्ष डा. सुरेश मिश्र, महासचिव विवेक शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा गोपाल ने डॉक्टर विकास शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा कंदर्प आदि ने सम्मान दिया। कमलेश धुरंधर को अंगवस्त्रम प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि 11 सौ रुपए प्रदान की गई।
अगली स्टोरी