ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरसंयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने दिया डीएम को ज्ञापन

संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने दिया डीएम को ज्ञापन

संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा बीटीसी 2015 संगठन की तरफ से शाहजहांपुर में डीएम को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित...

संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने दिया डीएम को ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 09 Jul 2018 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा बीटीसी 2015 संगठन की तरफ से शाहजहांपुर में डीएम को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित था। मांग की गई कि एनसीटीई के दस सितंबर 12 की वर्णित शर्तों को कायम रखते हुए यूपी में लागू किया जाए, जिससे बीटीसी और डीएलएड अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके। ज्ञापन के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने कहा है कि वह सभी प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्ष डिप्लोमा में प्रशिक्षण ले चुके हैं अथवा प्रशिक्षणरत हैं, इसलिए प्रशिक्षुओं प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति के योग्य हैं, जबकि बीएड अभ्यर्थी नई अधिसूचना से कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य हैं। कहा गया कि उत्तर प्रदेश में बीटीसी, डीएलएड डिप्लोमा में प्रशिक्षण लेते हुए लगभग 2 लाख अभ्यर्थी बेरोजगार हैं तथा 2019 की संख्या 5 लाख के पार होगी। ज्ञापन देने वालों में सुशील गंगवार, जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष सचिन राजपूत, बीटीसी प्रशिक्षु रजत कुमार, दिनेश प्रताप, हर्षित शर्मा, करण प्रताप, राहुल कुमार, सेवानिवृत्त सूबेदार धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र गंगवार आदि लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें