ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरआधार कार्ड बनवाने में जलालाबाद वाले नंबर वन

आधार कार्ड बनवाने में जलालाबाद वाले नंबर वन

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। डाकघर ने शाहजहांपुर मंडल के 17 डाकघरों में...

आधार कार्ड बनवाने में जलालाबाद वाले नंबर वन
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 17 Oct 2021 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। डाकघर ने शाहजहांपुर मंडल के 17 डाकघरों में कैंप लगाए थे। सभी डाकघरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

डाक अधीक्षक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने में जलालाबाद वाले सबसे आगे रहे हैं। यहां पर 55 नए और 27 अपडेट समेत 82 आधार पर काम होने पर नंबर वन का तमगा हासिल किया। जबकि शहर का बहादुरगंज इलाके लोग आधार बनवाने में दूसरे नंबर पर रहे। यहां 28 नए और 53 कार्ड अपडेट समेत 81 की फीगर हासिलकर दूसरा स्थान पाया। जबकि पुवायां ने तीसरे पायदान पर कब्जा किया है। उन्होंने बताया कि बंडा में 33, खुदागंज में 46, खुटार में 31, मीरानपुर कटरा में 22, निगोही में आठ, रोजा में 28, कलान में 24, प्रधान डाकघर में 50, चौक में 42, तिलहर में 73 कार्ड बने हैं। कुल 808 आधार कार्ड एक दिन में बनाए गए हैं। अग्रवाल ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले डाकघरों के इंचार्ज व स्टाफ को उपलब्धि के लिए समारोह में सम्मानित किया जाएगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें