ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरडाक्टर को कोरोना होने से जैतीपुर सीएचसी सील

डाक्टर को कोरोना होने से जैतीपुर सीएचसी सील

जैतीपुर सीएचसी प्रभारी की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सीएचसी से गर्भवती महिलाओं को दूसरी जगह प्रसव कराने के लिए भेज दिया...

डाक्टर को कोरोना होने से जैतीपुर सीएचसी सील
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 15 Jul 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

जैतीपुर सीएचसी प्रभारी की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सीएचसी से गर्भवती महिलाओं को दूसरी जगह प्रसव कराने के लिए भेज दिया गया। साथ ही सीएचसी को सील कर दिया गया। वहीं, स्टाफ घबरा गया है।

बता दें कि सीएचसी प्रभारी समेत अन्य लोगों की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पाजिटिव आई थी। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेजा। सीएसची गेट पर ताला लगा दिया गया, जिन लोगों को इस बारे में नहीं पता था। वह मंगलवार को सीएचसी दवा लेने के लिए पहुंचे। जानकारी होने पर वापस लौट गए। संक्रमितों की वजह से कस्बे में भय का माहौल है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क आए लोगों की लिस्ट तैयार कर उनकी जांच कराएगी। सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। लोगों में डर था, लेकिन फिर भी लापरवाही दिखी। जगह-जगह भीड़ लगी दिखी। न हीं कोई मास्क लगाए हुए दिखाई दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें