ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरजयगुरुदेव संगत ने शाकाहारी रहने का आहवान किया

जयगुरुदेव संगत ने शाकाहारी रहने का आहवान किया

कलान में गुरुवार को बाबा जयगुरुदेव संगत ने चोखा बाटी का प्रसाद वितरित किया। संगत ने नगर के सभी सरकारी कार्यालयों में भोजन प्रसाद के पैकेट वितरित किए...

जयगुरुदेव संगत ने शाकाहारी रहने का आहवान किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 17 Sep 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

कलान में गुरुवार को बाबा जयगुरुदेव संगत ने चोखा बाटी का प्रसाद वितरित किया। संगत ने नगर के सभी सरकारी कार्यालयों में भोजन प्रसाद के पैकेट वितरित किए गए। जयगुरुदेव राजनैतिक संगत के जिलाध्यक्ष मुकेश मोहन ने बताया कि बाबा उमाकांत महाराज उज्जैन आश्रम की अपार दया से तहसील कार्यालय, ब्लॉक, थाना, सभी बैंक, बिजली घर, सरकारी स्कूल, डाकघर,एवं अन्य सभी सरकारी कार्यालयों पर जाकर भोजन प्रसाद के पैकेट वितरित किए। सभी से शाकाहारी रहने की अपील की। इस अवसर पर रामदुलारे गुप्ता, श्याम सिंह, फूलचंद, दिनेश गुप्ता, कालीचरण शाक्य, रामखिलावन गुप्ता आदि सेवादार उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े