आईटी एवं सोशल मीडिया की कार्यशाला आयोजित
भाजपा महानगर की आईटी एवं सोशल मीडिया की कार्यशाला रविवार को जिला कार्यालय पर संपन्न...

शाहजहांपुर। भाजपा महानगर की आईटी एवं सोशल मीडिया की कार्यशाला रविवार को जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सहसंयोजक कृष्ण वीर सिंह ने आगामी कार्य योजनाओं एवं लोकसभा 2024 के दृष्टिगत आईटी एवं सोशल मीडिया की टीम को चुस्त दुरुस्त कर कार्य प्रणाली की जानकारी दी। जिसमें जिला एवं मंडल स्तर तक की आईटी एवं सोशल मीडिया की टीम का सत्यापन किया। टीम का निर्माण कर चुनाव में देश व प्रदेश द्वारा भेजे जाने वाले कंटेंट को बूथ स्तर तक कैसे पहुंचाना है, इसकी रूपरेखा बताई। प्रदेश स्तर द्वारा जारी एक नंबर पर सेल्फी व अपना विवरण भेज कर सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डाला। जनसंघ व भाजपा के संस्थापकों के विषय में राममंदिर निर्माण , धारा 370 35A , तीन तलाक आदि संकल्प पूर्ण होने की जानकारी दी। संचालन महानगर सोशल मीडिया प्रभारी श्रद्धेय मिश्रा ने किया। अंत में महानगर आईटी संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में चंद्रशेखर त्यागी, नीलमणि त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
