ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबेवजह घरों से निकले वाहन चालकों के काटे चालान

बेवजह घरों से निकले वाहन चालकों के काटे चालान

कोरोना महामारी को फैलने से बचाव के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन लोग सरकारी नियमों को तोड़ने में लगे हुए...

बेवजह घरों से निकले वाहन चालकों के काटे चालान
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 22 Apr 2020 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी को फैलने से बचाव के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन लोग सरकारी नियमों को तोड़ने में लगे हुए हैं। लाक डाउन का पालन न करके घरों से निकले वाहन चालकों के पुलिस ने जमकर चालान काटे।

शासन के निर्देश है कि बहुत जरूरत होने पर ही लोग घरों से निकले। बाइक पर केवल एक व्यक्ति और कार पर केवल दो व्यक्ति ही सफर करें। इसके बावजूद नगर में लाक डाउन का पालन नहीं हो पा रहा है। मोहल्लों की गलियों में खुलेआम मिठाई, पान मसाला, समोसे आदि की दुकानें लग रही है जिन पर सुबह शाम काफी भीड़ रहती है। पूरे दिन लोगों की नगर की सड़कों पर बाइकों एवं कारों से आवाजाही रहती है। इसकी शिकायत जब जिले के उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो डीएम एवं एसपी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घरों से बेवजह निकले वाहन चालकों के पुलिस ने चालान काटे और जमकर नसीहत भी दी। कोतवाल सुनील अहलावत ने बताया कि बेवजह घरों से न निकले नहीं तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें