ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमहिला कंडक्टर की होशियारी से पकड़ा गया फर्जी टीआई

महिला कंडक्टर की होशियारी से पकड़ा गया फर्जी टीआई

शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर ब्लाक के जरियनपुर में रोडवेज का एक फर्जी टीआई पकड़ा गया है। फर्जी टीआई कंडक्टर अनुराधा की होशियारी की वजह से पकड़ा गया है। बताया जाता है कि कंडक्टर अनुराधा फर्रुखाबाद...

महिला कंडक्टर की होशियारी से पकड़ा गया फर्जी टीआई
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 13 Sep 2017 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर ब्लाक के जरियनपुर में रोडवेज का एक फर्जी टीआई पकड़ा गया है। फर्जी टीआई कंडक्टर अनुराधा की होशियारी की वजह से पकड़ा गया है। बताया जाता है कि कंडक्टर अनुराधा फर्रुखाबाद रोडवेज डिपो की बस संख्या यूपी 25 एटी 3446 पर तैनात है। इस बस पर ड्राइवर हिमांशु है। बुधवार को बस जब मिर्जापुर के जरियनपुर में पहुंची तो वहां रोड पर खड़े युवक ने बस को हाथ दिया। अनुराधा ने बस रुकवाई। युवक ने खुद को टीआई कासिम बताया और अनुराधा से टिकट मशीन ले ली। टीआई बताने वाले ने मशीन से टिकट के ब्यौरे का प्रिंट निकालना चाहा, लेकिन वह प्रिंट निकालना जानता ही नहीं था। अनुराधा को शक हो गया। अनुराधा ने टीआई बताने वाले को यात्रियोंं के सहयोग पकड़ लिया। पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस आई टीआई बताने वाले को पकड़ ले गई। पूछताछ की गई तो युवक फर्जी था, वह टीआई नहीं था। वह वसूली के चक्कर में बसों की चेकिंग करता था। अनुराधा की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें