International Women s Day Pooja Gangwar Honored by UP Governor for Contributions in Agriculture राजभवन में सम्मानित हुईं जिले की पूजा गंगवार, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsInternational Women s Day Pooja Gangwar Honored by UP Governor for Contributions in Agriculture

राजभवन में सम्मानित हुईं जिले की पूजा गंगवार

Shahjahnpur News - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनऊ के राजभवन में पूजा गंगवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें कृषि क्षेत्र में गाय के गोबर से बनाए गए उत्पादों और गौशिल्प के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 8 March 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
राजभवन में सम्मानित हुईं जिले की पूजा गंगवार

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र की राजनपुर निवासी पूजा गंगवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान कृषि के क्षेत्र में एवं गाय के गोबर से बनाए जा रहे विभिन्न उत्पाद, गौशिल्प के लिए दिया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर एवं प्रभारी अधिकारी डा़ एन सी त्रिपाठी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के निदेशक प्रसार डॉक्टर पीके सिंह द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र शाहजहांपुर के साथ जुड़कर कृषि एवं गौ - शिल्प (गाय के गोबर से बने उत्पाद) के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को राजभवन को उनका नाम प्रस्तावित किया गया था। इस अवसर पर राजभवन के कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र की गृह वैज्ञानिक कुमारी विद्या गुप्ता उनके साथ उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।