राजभवन में सम्मानित हुईं जिले की पूजा गंगवार
Shahjahnpur News - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनऊ के राजभवन में पूजा गंगवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें कृषि क्षेत्र में गाय के गोबर से बनाए गए उत्पादों और गौशिल्प के लिए...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र की राजनपुर निवासी पूजा गंगवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान कृषि के क्षेत्र में एवं गाय के गोबर से बनाए जा रहे विभिन्न उत्पाद, गौशिल्प के लिए दिया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर एवं प्रभारी अधिकारी डा़ एन सी त्रिपाठी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के निदेशक प्रसार डॉक्टर पीके सिंह द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र शाहजहांपुर के साथ जुड़कर कृषि एवं गौ - शिल्प (गाय के गोबर से बने उत्पाद) के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को राजभवन को उनका नाम प्रस्तावित किया गया था। इस अवसर पर राजभवन के कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र की गृह वैज्ञानिक कुमारी विद्या गुप्ता उनके साथ उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।