ससुराल से घर लौटे अनुदेशक शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत
ससुराल से लौटकर आए अनुदेशक राजकुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवाद के चलते उनकी पत्नी मायके चली गई थी। बेटी के जन्मदिन पर पत्नी ने बुलाया, लेकिन तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने...
ससुराल से घर लौटकर आए अनुदेशक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोहल्ला बगियानाथ निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई राजकुमार की उम्र 45 साल थी। वह पिपरिया भागवंत स्थित प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक था। 10 मार्च वर्ष 2016 को भाई राजकुमार की शादी शाहजहांपुर के मोहल्ला बहादुरगंज की प्रियंका अंचल से हुई थी। बताया कि दो माह पहले भाई और भाभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद भाभी मायके चली गई थी। नौ अगस्त को भाई की बेटी काव्या का जन्मदिन था। भाभी ने भाई को फोन कर ससुराल बुलाया था, लेकिन भाई किसी कारण नहीं जा पाए। अब बृहस्पतिवार सुबह भाभी ने भाई राजकुमार को फोन कर ससुराल बुलाया था। भाई राजकुमार बस से अपनी ससुराल गए। इसके बाद दस बजे घर लौटे तो उनकी तबीयत खराब थी। इसके बाद भाई को निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजकुमार की माता रामदेवी, भाई अशोक, प्रदीप, बहन सीमा, रीना, किरण का रो- रोकर हाल बेहाल हो गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।