ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरदवाई के लिए दो काउंटर शुरू करने के निर्देश

दवाई के लिए दो काउंटर शुरू करने के निर्देश

सीएमओ आरपी रावत ने सोमवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। दवा वितरण काउंटर पर भीड़ लगी देखने पर उन्होंने दो काउंटर अलग-अलग लगाने के निर्देश दिए। एक्स रे मशीन खराब होने तथा अस्पताल के अंदर बाइकें खड़ी...

दवाई के लिए दो काउंटर शुरू करने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 17 Sep 2019 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

सीएमओ आरपी रावत ने सोमवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। दवा वितरण काउंटर पर भीड़ लगी देखने पर उन्होंने दो काउंटर अलग-अलग लगाने के निर्देश दिए। एक्स रे मशीन खराब होने तथा अस्पताल के अंदर बाइकें खड़ी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

सोमवार दोपहर सीएमओ डॉक्टर आरपी रावत अचानक सीएचसी पहुंचे। अस्पताल के अंदर बाइकें व साइकिलें खड़ी मिलने पर उन्होंने चिकित्साधीक्षक कमरुज्जमा से नाराजगी जताई‌ और तत्काल गाड़ियों को हटवाने के निर्देश दिए। अस्पताल गेट पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों पर उन्होंने नाराजगी जताई। दवा काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ देखकर उन्होंने चिकित्साधीक्षक को दवा वितरण काउंटर अलग-अलग दो जगहों पर लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने प्रसूता कक्ष में जाकर नवजात बच्चों का हाल लिया और डॉक्टर शालिनी सिंह को निर्देश दिए।

सीएमओ ने एक्स-रे मशीन का निरीक्षण किया जो उन्हें खराब मिली। सीएमओ ने कहा कि एक्स रे मशीन खराब होने की रिपोर्ट भेजें जिसके बाद उसे ठीक कराया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में फैले संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव भेजने तथा लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, चिकित्साधीक्षक डॉक्टर कमरुज्जमा, डॉक्टर करन सिंह, अजय प्रताप सिंह, शालिनी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें