Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsInspecting Jail Facilities ADM Arvind Kumar and SP Devendra Kumar Engage with Inmates

जेल निरीक्षण में एडीएम बने शिक्षक, बंदियों को पढ़ाया और बांटे वस्त्र

Shahjahnpur News - जिला कारागार में अपर जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बंदियों से बात की और सुविधाओं की जानकारी ली। बंदियों ने शिक्षा और योग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 31 Aug 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
जेल निरीक्षण में एडीएम बने शिक्षक, बंदियों को पढ़ाया और बांटे वस्त्र

जिला कारागार में अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार और पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बंदियों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली। बंदियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल और जेल प्रशासन की सराहना करते हुए बताया कि उन्हें शिक्षा, योग और व्यायाम की सुविधाएं नियमित मिल रही हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम खुद शिक्षक बन गए और बंदियों की चल रही कक्षा में पढ़ाया। उन्होंने योग-प्राणायाम पर बल दिया और एक बंदी से शीर्षासन करने को कहा, जिस पर बंदी ने तुरंत कर दिखाया। इस पहल से एडीएम प्रसन्न हुए। अधिकारियों ने स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए वस्त्र व स्लीपर गरीब व जरूरतमंद बंदियों को वितरित किए।

वस्त्र और स्लीपर पाकर बंदियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।