ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबाइक स्टंट कार्यक्रम में युवकों ने कुर्सियां फेंकी, तोड़फोड़

बाइक स्टंट कार्यक्रम में युवकों ने कुर्सियां फेंकी, तोड़फोड़

एकेसी बजाज की ओर से लोदीपुर स्थित सिटी पार्क में पल्सर फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाबाजों ने बाइक स्टंट दिखाकर युवाओं को बाइक के प्रति आकर्षित किया। हालांकि कार्यक्रम की शुरूआत से पहले ही...

बाइक स्टंट कार्यक्रम में युवकों ने कुर्सियां फेंकी, तोड़फोड़
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 17 Jul 2017 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

एकेसी बजाज की ओर से लोदीपुर स्थित सिटी पार्क में पल्सर फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाबाजों ने बाइक स्टंट दिखाकर युवाओं को बाइक के प्रति आकर्षित किया। हालांकि कार्यक्रम की शुरूआत से पहले ही वहां हंगामा हो गया। शहर के एक युवक को बाइक स्टंट करने से कंपनी के स्टंट मैनेजर ने रोक दिया। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस बीच युवक चला गया। वह अपने 25 साथियों के साथ लौटा और तोड़फोड़ कर दी। कुछ लोगों से हाथापाई भी हो गई। तोड़फोड़ करने के बाद युवक आराम से निकल गए। घटना के बार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।शनिवार दोपहर तीन से सात बजे तक एकेसी बजाज की ओर से सिटी पार्क में बाइक स्टंट कार्यक्रम रखा गया था। दो बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर युवाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। पल्सर बाइक के स्टंट के लिए बोर्ड लगाकर तैयारी चल रही थी। बताते हैं कि वहीं पर शहर का एक युवक अपनी बाइक से स्टंट करने लगा। यह देखकर कंपनी के मैनेजर ने उसे मना किया। कहा कि कार्यक्रम दिखाने हम आए हैं, वह देखो, बाइक से चोट भी लग सकती है। यह बात युवक को नागवार गुजरी। वह मैनेजर से भिड़ गया। दोनों में तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ने से पहले युवक लौटकर आने की बात कहकर निकल गया।कंपनी के कर्मचारी भी कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए। 20 मिनट के बाद करीब 25 युवक आ धमके। लड़कों की फौज को देखकर कंपनी के कर्मचारी भी घबरा गए। कुछ लोग इधर-उधर दुबक गए। उत्तेजित युवकों ने स्टंट स्थल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। युवकों ने कुर्सियों को उठाकर फेंक दिया। मेजों को पलट दी। बैनरों पर भी गुस्सा निकाला। गाली-गलौज करते हुए युवक फरार हो गए। युवकों को रोकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद 100 डॉयल पर फोन किया गया। कुछ देर में पुलिस पहुंच गई। युवकों के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन किसी की शक्ल नहीं पहचान होने की वजह से शांत हो गई।=========खतरनाक कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं थीपुलिस और प्रशासन की अनुमति के बिना खतरनाक स्टंट किए गए। तीन बजे से शाम सात बजे तक बाइक के स्टंट देखकर युवक रोमांचित हो गए। चलती बाइक पर युवक का खड़ा होना, पिछला पहिया उठाने, बाइक को आग से गुजारने जैसे खतरनाक स्टंट किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। विवाद को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी तैनात की गई थी। इस मामले में एसओ रोजा हरेंद्र सिंह ने बताया कि लोदीपुर स्थित सिटी पार्क में बाइक स्टंट कार्यक्रम की हमकों जानकारी नहीं है। हमसे कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। हम रिपोर्ट देते तो सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखते। सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के लिए हमसे अनुमति नहीं ली गई। यह हो सकता है कि हमसे पहले वाले सिटी मजिस्ट्रेट से परमिशन ली हो। एकेसी बजाज के डायरेक्टर शिवम अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के लिए हमने अनुमति के लिए कई जगह पर आवेदन किया था। हम लोगों से कहा गया कि प्राइवेट जगह पर कार्यक्रम होने पर अनुमति की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टंट करने वाले पूूरी तरह से प्रशिक्षित लोग थे, किसी आदमी से स्टंट नहीं कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें