ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमंडी में तोड़े गए अवैध कब्जे, मंडी हुई कब्जा मुक्त

मंडी में तोड़े गए अवैध कब्जे, मंडी हुई कब्जा मुक्त

मंडी समिति में सचिव अशोक दीक्षित के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सब्जी व्यापारियों ने बड़े व्यापारियों के अवैध कब्जे हटाने पर नाराजगी...

मंडी में तोड़े गए अवैध कब्जे, मंडी हुई कब्जा मुक्त
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 11 Feb 2020 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

मंडी समिति में सचिव अशोक दीक्षित के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सब्जी व्यापारियों ने बड़े व्यापारियों के अवैध कब्जे हटाने पर नाराजगी जताई। इसके बाद मंडी सचिव ने बड़े व्यापारियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। अभियान के बाद पूरी तरह मंडी अवैध कब्जा मुक्त हुई।सोमवार को शासन के निर्देश पर मंडी सचिव अशोक दीक्षित ने जेसीबी मशीन बुलाकर मंडी से अवैध कब्जा तुड़वा दिया। कुछ सब्जी विक्रेताओं ने मंडी में बड़े व्यापारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे न हटाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसकी जानकारी जब मंडी सचिव को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्वयं मंडी में घूम कर जेसीबी मशीन से सभी अवैध कब्जे तुड़वा दिए। इस दौरान टट्टा लगा कर बनाई गई अस्थाई दुकानों को दुकानदार हटा कर इधर-उधर भागते नजर आए। मंडी सचिव अशोक दीक्षित ने बताया कि शासन के निर्देश पर मंडी से पूरी तरह अवैध कब्जे हटा दिए गए हैं और इसकी रिपोर्ट डीएम के माध्यम से शासन को भेज दी गई है। सब्जी विक्रेताओं तथा छोटे व्यापारियों की समस्या को देखते हुए मंडी में दुकानें निर्माण कराने का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें