ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरलखनऊ से बरेली आ जा रहे हैं तो उठानी पड़ेगी थोड़ी दिक्कत

लखनऊ से बरेली आ जा रहे हैं तो उठानी पड़ेगी थोड़ी दिक्कत

लखनऊ से बरेली आने-जाने वालों को 26 और 27 सितम्बर को थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि दो दिन तक एनएच-24 पर रोजा के जर्जर हो चुके रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 26 और 27 सितम्बर को 12 से...

लखनऊ से बरेली आने-जाने वालों को 26 और 27 सितम्बर को थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि दो दिन तक एनएच-24 पर रोजा के जर्जर हो चुके रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 26 और 27 सितम्बर को 12 से...
1/ 2लखनऊ से बरेली आने-जाने वालों को 26 और 27 सितम्बर को थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि दो दिन तक एनएच-24 पर रोजा के जर्जर हो चुके रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 26 और 27 सितम्बर को 12 से...
लखनऊ से बरेली आने-जाने वालों को 26 और 27 सितम्बर को थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि दो दिन तक एनएच-24 पर रोजा के जर्जर हो चुके रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 26 और 27 सितम्बर को 12 से...
2/ 2लखनऊ से बरेली आने-जाने वालों को 26 और 27 सितम्बर को थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि दो दिन तक एनएच-24 पर रोजा के जर्जर हो चुके रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 26 और 27 सितम्बर को 12 से...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 26 Sep 2018 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ से बरेली आने-जाने वालों को 26 और 27 सितम्बर को थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि दो दिन तक एनएच-24 पर रोजा के जर्जर हो चुके रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 26 और 27 सितम्बर को 12 से चार बजे तक हाइवे पर ट्रैफिक रोका जाएगा।

बरेली से लखनऊ आने और जाने वालों के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है। इसमें अगर कोई ट्रक या अन्य कोई बड़ा वाहन लेकर बरेली से लखनऊ जाना चाहता है तो उसे हरदोई की राह पकड़नी पड़ेगी या फिर उसे बरेली से बीसलपुर, निगोही, पुवायां होकर मोहम्मदी रोड से देवरिया मोड़ से होकर लखनऊ जाना पड़ेगा। रोडवेज बस और छोटे वाहन एनएच 24 से हरदोई बाईपास से पुत्तूलाल चौराहा, हथौड़ा चौराहा और वहां से अटसलिया रेलवे क्रासिंग से होते हुए जमुका तिराहे की राह पकड़ कर फिर से एनएच 24 पर आकर लखनऊ की ओर जा सकते हैं।

छोटे वाहनों के लिए-अगर आप कार या रोडवेज बस से बरेली की ओर से लखनऊ जाना चाहते हैं तो शाहजहांपुर में हरदोई बाईपास से पुत्तूलाल चौराहे पर आना होगा। पुत्तूलाल चौराहे से आप हथौड़ा चौराहे पर पहुंचेंगे। हथौड़ा चौराहे से अटसलिया रेलवे क्रासिंग, फिर जमुका तिराहे पर आकर आप फिर से एनएच 24 पर पहुंच जाएंगे, यहां से आपकों लखनऊ तक सफर कर सकते हैं।

=अगर आप लखनऊ से बरेली की ओर कार या रोडवेज बस से जाना चाहते हैं तो शाहजहांपुर में जमुका तिराहे से अटसलिया रेलवे क्रासिंग पर आना होगा। अटसलिया रेलवे क्रासिंग से हथौड़ा चौराहे से पुत्तूलाल चौराहा पहुंचना होगा। पुत्तूलाल चौराहे से हरदोई बाईपास पहुंचते ही आपकों एनएच 24 मिल जाएगा और आप बरेली की ओर जा सकते हैं।

ट्रक व अन्य बड़े वाहनों के लिए: अगर आप बरेली की ओर से लखनऊ की ओर बड़े वाहन ट्रक या अन्य किसी वाहन से जाना चाहते हैं तो उसके लिए शाहजहांपुर में हरदोई बाईपास आइए। हरदोई बाईपास से हरदोई से होकर लखनऊ जाइए।

=अगर आप लखनऊ से बरेली बड़े वाहन ट्रक से जाना चाहते हैं तो रोजा के जमुका तिराहे से अटसलिया रेलवे क्रासिंग की ओर आइए। क्रासिंग से पहले ही देवरिया मोड़ पड़ेगा, उस पर जाकर आप मोहम्मदी रोड पर निकलेंगे। मोहम्मदी रोड पर पुवायां के लिए एक रास्ता कटेगा, उस रास्ते से पुवायां पहुंचिए, पुवायां से निगोही होते हुए बीसलपुर तक का सफर तय करिए। इसके बाद बीसलपुर से होकर आप बरेली पहुंच सकते हैं।

रोडवेज बसों के लिए कुछ राहत: शाहजहांपुर रोडवेज बस स्टैंड से बरेली की ओर जाने वाली रोडवेज बसों का आवागमन हथौड़ा चौराहा, वहां से पुत्तूलाल चौराहा और वहां से हरदोई बाईपास तक जाएंगी। बाईपास से हाइवे पर आकर बसें बरेली की ओर चलेंगी।

=बरेली से लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसों का मार्ग हरदोई बाईपास से पुत्तूलाल चौराहा, हथौड़ा चौराहा, अटसलिया रेलवे क्रासिंग, जमुका तिराहे से एनएच 24 होगा।

=लखनऊ की ओर से बरेली की ओर जाने वाली रोडवेज बसों का मार्ग जमुका तिराहा से अटसलिया रेलवे फाटक होगा। यहां से हथौड़ा चौराहा होते हुए ग्रीन वैली स्कूल होकर मेजबान तिराहा होकर बरेली प्रस्थान होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें