Humanity Welfare Society Distributes Blankets and Warm Clothes to Needy in Shahjahanpur जरुरतमंदों की मदद को मानवता निभा रही इंसानियत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsHumanity Welfare Society Distributes Blankets and Warm Clothes to Needy in Shahjahanpur

जरुरतमंदों की मदद को मानवता निभा रही इंसानियत

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में मानवता वेलफेयर सोसायटी ने जरुरतमंदों को कंबल, शॉल, गर्म कपड़े और पौष्टिक अनाज वितरित किए। संस्था पिछले चार वर्षों से सर्दियों में मदद पहुंचा रही है। 24 दिसंबर से संस्था ने सड़कों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on
जरुरतमंदों की मदद को मानवता निभा रही इंसानियत

शाहजहांपुर, संवाददाता। मानवता वेलफेयर सोसायटी की ओर से बरमौला अर्जुनपुर में जरुरतमंदों को कंबल, शॉल, गर्म कपड़े और पौष्टिक अनाज वितरित किया गया। संस्था द्वारा पिछले चार वर्षों से सर्दियों में निरंतर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बीती 24 दिसंबर से हर शाम सड़कों, बस्तियों, और मजदूरों के बीच जाकर संस्था द्वारा कंबल और अन्य जरुरी वस्तुएं वितरित की जा रही। इसी क्रम में वाराणसी शाखा की सदस्य श्रेया श्रीवास्तव, सतलज रॉय, संस्थापक अमित श्रीवास्तव ने निचली बस्तियों में जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए। सेवा कार्य में सदस्य उषा सक्सेना, आकाश कुमार, नीरा श्रीवास्तव, प्रीति द्विवेदी, फारिया आरिफ, विकास कोली, आशा, शगुन सक्सेना, अंकिता, श्रेया, सतलज, नेहा सिंह, रिया, विकास, लवली, सेजल, मौसम, शगुन, शुभम, प्रतीक, प्रतीक्षा का सहयोग रहा। संस्थापक अमित श्रीवास्तव ने कहा सर्दियों में ठंड से बचाव को हर व्यक्ति को आगे आकर जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।