ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरअस्पताल फुल: फर्श व स्लैप बन गए बेड

अस्पताल फुल: फर्श व स्लैप बन गए बेड

बुखार का कहर बरपा हुआ है। हर घर में कोई न कोई बीमार चल रहा है। सरकारी व प्राइवेट अस्पताल फुल हो गए है। अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की बात करें, तो भीड़ के...

अस्पताल फुल: फर्श व स्लैप बन गए बेड
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 11 Sep 2019 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

बुखार का कहर बरपा हुआ है। हर घर में कोई न कोई बीमार चल रहा है। सरकारी व प्राइवेट अस्पताल फुल हो गए है। अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की बात करें, तो भीड़ के कारण मरीजों के इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही मरीजों के तीमारदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह न होने की बजह से फर्श, स्लैप, बेंच पर ही मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है।

सास-बहू की तबियत बिगड़ी, भर्ती

= जलालाबाद के बरुआरी गांव की 55 साल की मुन्नी देवी व उनकी बहू गुंजा को पांच-छह दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने स्थानीय डाक्टर से दवा ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मंगलवार सुबह बहू संग मुन्नी देवी मेडिकल कॉलेज आईं। जहां उनको जगह नहीं मिली। डाक्टरों ने स्लैप पर ही उनका उपचार शुरू किया। वहीं, ट्रामा सेंटर में 15 लोगों की जगह पर करीब 30 मरीज थे। कोई दर्द से कराह रहा था। किसी को तेज बुखार था। उसके माथे पर ठंडे पानी की पट्टियां रखी जा रही थीं। डाक्टर के केबिन में भी पैर रखने की जगह नहीं थी।

Hospital full: beds became floors and slaps

वायरल के लक्षण

= मरीज को कुछ समय बाद रुक-रुक कर बुखार का होना।

= जोड़ों में व उनके आस-पास दर्द होना, ठंड का लगना।

= मरीज को उल्टी होने के साथ भूख का बंद हो जाना।

= खांसी, जुकाम, गले में दर्द व नाक बंद व बहना।

= थकान, मिचली, सिर व पेट में दर्द होने की शिकायत।

वायरल से बचाव व उपचार

= अपने हाथों को अच्छे से धोना चाहिए।

= भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

= डाक्टर से दवा लेकर घर पर ही आराम करें।

= मरीज को ब्लड टेस्ट जरूर करा लेना चाहिए।

= बारिश में भीगें नहीं, पानी को उबाल कर पिएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें