हिंदू युवा वाहिनी की बैठक में नए पदाधिकारी चुने गए
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में हिंदू युवा वाहिनी की पहली बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई। जिलाध्यक्ष ठाकुर राघवेंद्र सिंह ने संगठन के दिशा निर्देशों का पालन करने और सनातन संस्कृति के प्रचार पर जोर दिया। बैठक में...

शाहजहांपुर, संवाददाता। हिंदू युवा वाहिनी की पहली बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुआ। बैठक में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ठाकुर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन के दिशा निर्देशों का पालन करने व सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार किया जाए। इसी। बैठक के दौरान नियुक्ति पत्र देते हुए राजीव सिंह को सह संयोजक तथा योगेश सिंह को जिला आईटी सेल प्रभारी, विवेक सिंह को सह आईटी प्रभारी तथा सिंकू यादव को जिला मंत्री बनाया गया। बैठक में जिला महामंत्री गुलजार, धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय सिंह चौहान उपाध्यक्ष दीपक त्रिपाठी, सौरभ वर्मा, जिला मंत्री ब्रजभान सिंह, मनीष पासी, अंशुल मिश्रा, आकाश सिंह सहित अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।