ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरहनुमान मंदिर को बचाने के लिए हिन्दू संगठनों का धरना जारी

हनुमान मंदिर को बचाने के लिए हिन्दू संगठनों का धरना जारी

कछियानीखेड़ा प्राचीन श्री हनुमान मंदिर को टूटने से बचाने के लिए हिन्दू संगठनों का धरना तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी...

हनुमान मंदिर को बचाने के लिए हिन्दू संगठनों का धरना जारी
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 13 Feb 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

कछियानीखेड़ा प्राचीन श्री हनुमान मंदिर को टूटने से बचाने के लिए हिन्दू संगठनों का धरना तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। मंदिर को बचाने के लिए शुक्रवार से मंदिर पर हवन पूजन और हनुमान पाठ का आयोजन किया गया।

श्री हनुमान मंदिर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग मंत्री अर्पित भामाशाह ने कहा कि हनुमान भक्त 3 दिनों से मंदिर पर धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी मंदिर को बचाने के लिए कोई भी लिखित आदेश नहीं दे रहे हैं। जिलाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि हाईवे चौड़ीकरण में मंदिर को बचाने के लिए ग्रामीणों ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है। प्रशासन यदि मंदिर को हटाने का प्रयास करेगा तो क्षेत्र के ग्रामीण उनको मुंहतोड़ जवाब देंगे। धरने पर बैठे महंत रामलखन गिरी ने कहा कि श्री हनुमान मंदिर को बचाने के लिए सभी हिन्दू समाज के लोग एकजुट हैं मंदिर को नहीं हटने दिया जाएगा।

इस दौरान ओमवीर सिंह, बीके प्रजापति, राम गोपाल गुर्जर, अरुण कुमार, सुमित मौर्य, शिवानंद तिवारी, रिंकू कुशवाहा, दिनेश कुमार कश्यप, हरिओम वर्मा, महेंद्र सिंह, सुमित सैनी, आकाश गंगवार, अभय प्रताप, हरिओम वर्मा, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें