ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरआरोग्य मेले में सेहत की जांच हुई, दवाएं बांटी

आरोग्य मेले में सेहत की जांच हुई, दवाएं बांटी

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजीजगंज में दर्जा राज्यमंत्री सुरेंद्र नाथ ने मेले का शुभारंभ...

आरोग्य मेले में सेहत की जांच हुई, दवाएं बांटी
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 08 Mar 2020 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजीजगंज में दर्जा राज्यमंत्री सुरेंद्र नाथ ने मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ विभाग के सभी स्थानों तथा एसटी आईसीडीएस द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।इस मौके पर सुरेंद्र नाथ ने कहा कि देश की सभी महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बराबर की भागीदारी निभा रही हैं। कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं को मुख्यधारा में लाने को महिलाओं के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। सीएमओ डा. राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत सभी लोगों को नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। मेले में आए 392 मरीजों की जांच की गई। सीएचसी भावलखेड़ा टीम के समन्वयक डा. मोहम्मद लतीफ, डा. शशांक गंगवार, डा. अरजीत गंगवार, कुलदीप सोनी, अभय कश्यप ने मेले में आए 103 मरीजों की जांव की। यूपीएचसी लोधीपुर में 85 मरीजों को देखा गया, जिसमें यूपीएचसी लोधीपुर के टीम समन्वयक डा. चंद्रमणि, डा. सरोज कुमार, डा. अभिषेक सिंह, डा. नाजनीन परवीन, सहायक कर्मचारी विकाश गौतम, मोहसिन, निखिल, रुकुम केश, दीपशिखा वर्मा, भारती सक्सेना और बबली रहीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल परिसर में आयोजित मेले में 102 मरीजों को चेकअप किया गया। सीएचसी कैंअ में 102 मरीज देखे गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें