राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सीएचसी पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। महिला व पुरुषों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्रीय विधायक वीर विक्रम सिंह ने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार है। डा. लईक अहमद अंसारी ने प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। तीन या उससे अधिक बच्चों वाले माता-पिता को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने के साथ ही परिवार नियोजन संबंधी साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में एएनएम तनु कुमारी, सीडीपीओ ममता साहनी, बीडीओ डा. विजय प्रताप यादव,विनीता द्विवेदी, मीना कुमारी, प्रमोद सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी