ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरस्कूल के साथ अब छात्र के घर का भी गुरुजी रखेंगे ख्याल

स्कूल के साथ अब छात्र के घर का भी गुरुजी रखेंगे ख्याल

परिषदीय शिक्षकों को विद्यार्थियों के घर जाना होगा। शिक्षक-विद्यार्थी संबंध अभियान की कार्य योजना के तहत आत्मीय जुड़ाव की पहल परिषदीय विद्यालयों में...

स्कूल के साथ अब छात्र के घर का भी गुरुजी रखेंगे ख्याल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 25 Aug 2022 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर। परिषदीय शिक्षकों को विद्यार्थियों के घर जाना होगा। शिक्षक-विद्यार्थी संबंध अभियान की कार्य योजना के तहत आत्मीय जुड़ाव की पहल परिषदीय विद्यालयों में शुरू होगी।

घर हो या विद्यालय, बच्चे रचनात्मक तरीके से तभी कुछ सीख पाते हैं, जब वह सिखाने वाले से अपनापन महसूस करें, इसीलिए मां को सबसे बेहतर शिक्षक कहा गया है। बच्चों व शिक्षकों के बीच कुछ ऐसा ही जुड़ाव बनाने की पहल परिषदीय विद्यालयों में शुरू हो रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए अगस्त के दूसरे पखवाड़े से लेकर दिसंबर के पहले पखवाड़े तक शिक्षक-विद्यार्थी संबंध अभियान की कार्य योजना तय की है। इसमें शिक्षकों को विद्यार्थियों के घर जाना और अभिभावकों को स्कूल बुलाना जरूरी किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे विद्यालयी वातावरण से सहज हों, इसके लिए उन्हें भावनात्मक रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है। शिक्षकों को बच्चों को विषय के साथ ही खेल गतिविधियां भी करानी चाहिए। बच्चों की जिज्ञासा को दूर करें, समस्याओं को हल करें व क्षमता विकास के लिए रचनात्मक माहौल बनाया जाना जरूरी है। इससे बच्चे, विद्यालय व शिक्षक के बीच सार्थक व स्वस्थ संबंध स्थापित होते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि विद्यालय शिक्षण से जरूरी विद्यालय में शैक्षिक परिदृश्य बनाना है। इसी को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। विभाग ने इसके लिए साप्ताहिक गतिविधियां तय की हैं। मसलन, छात्र-छात्राओं को इस तरह पढ़ाएं कि उन्हें एक टीम के रूप में कार्य करने की जरूरत पड़े। छात्रों के साथ घरेलू सामग्री व स्टेशनरी का उपयोग करके नवाचार करें। शिक्षक विद्यार्थियों के घर का भ्रमण करें, उनके बीच प्रतियोगिताएं कराएं, स्कूल में प्रदर्शनी व मेला लगाएं।

परिषदीय विद्यालयों में गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संबंध विकसित करने के सम्बन्ध में। निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इस मिशन को सफल बनाने के लिए पूरा विभाग तत्पर है और इसी परिप्रेक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग निरंतर सहयोग एवम सक्षम नेतृत्व की अपेक्षा करता है। निपुण भारत मिशन का लक्ष्य कक्षा-3 तक के बच्चों में भाषा एवम गणित की निर्धारित दक्षताएं प्राप्त कराना है । इसी क्रम में शिक्षक विद्यार्थी संबंध अभियान की शुरुआत की जा रही है। शिक्षक विद्यार्थी संबंध अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षक और छात्रों के बीच भावनात्मक संबंध स्थापित कर कक्षा / स्कूल परिवेश को बच्चों के अनुकूल बनाना है। साप्ताहिक गतिविधियां इस आशय से संलग्न की जा रही हैं कि सपोर्टिव सुपरविजन विजिट्स के माध्यम से व्यक्तिगत रुचि लेते हुए उक्त का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े