ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरगुरु रविदास की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

गुरु रविदास की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

संत शिरोमणि गुरु रविदास का जन्मोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। देव स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र...

गुरु रविदास की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 10 Feb 2020 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

संत शिरोमणि गुरु रविदास का जन्मोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। देव स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। बैंड-बाजों के साथ निकली शोभायात्रा पर भजनों की रसधारा बहाई। समापन पर रामलीला के खेल मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।

गुरु रविदास सभा की ओर से रामबाग से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। दिनेश कुमार, श्याम बिहारी, भगवंत राम, रामप्रकाश, रामपाल चौधरी, राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। सबसे आगे फूले से सजे सिंहासन पर संत शिरोमणि की झांकी, उनके पीछे गुरु रविदास,, गौतम बुद्ध, डा.भीमराव अंबेडकर, गुरुनानक, मीराबाई, कबीर दास, एकलव्य, संत गाडगे, झलकारी बाई, भारत माता, काशीराम आदि की झांकियां थीं।

शोभायात्रा केरूगंज, चारखंभा, चौक, घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार, कचहरी, गुरुद्वारा होते हुए जीआईसी के खेल मैदान पर समाप्त हुई। जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। उसके बाद विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस मौके पर रामचरन लाल, डा.छेदा लाल, मनोहर लाल, रामपाल चौधरी, रामप्रकाश, अनिल कुमार, पूरन लाल, राधेश्याम भारती, प्रभु दयाल, ओमप्रकाश, अनंत कुमार,श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे।

------

दो जोड़ों का विवाह कराया

=समापन समारोह में गुरु रविदास सभा की ओर से सामूहिक विवाह कराया गया। नन्ही देवी पुत्री सुरेश संग विपिन कुमार, प्रिशिका पुत्र खुशीराम संग अनिल कुमार का विवाह हुआ। इस बीच सभी ने गुरु जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें