ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपहले पेज के लिए प्रस्तावित : चौक इलाके में सराफा व्यापारी की गोली लगने से मौत

पहले पेज के लिए प्रस्तावित : चौक इलाके में सराफा व्यापारी की गोली लगने से मौत

चौक इलाके के काजीटोला सिंजई मोहल्ले में गुरुवार शाम सराफा व्यापारी रोहित कुमार वर्मा की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस अभी यह तय नहीं कर सकी है कि रोहित की हत्या की गई है या फिर उसने आत्महत्या...

पहले पेज के लिए प्रस्तावित : चौक इलाके में सराफा व्यापारी की गोली लगने से मौत
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 15 Jun 2017 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

चौक इलाके के काजीटोला सिंजई मोहल्ले में गुरुवार शाम सराफा व्यापारी रोहित कुमार वर्मा की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस अभी यह तय नहीं कर सकी है कि रोहित की हत्या की गई है या फिर उसने आत्महत्या की है। हालांकि मौके के हालात हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। अगर रोहित ने खुद आत्महत्या की होती तो हथियार मौके पर जरूर मिलता। इस बीच परिजनों ने यह बताया कि रोहित के बैग में गिरवी गांठ के जेवर नहीं मिले हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि लूटपाट से पहले रोहित की हत्या की गई। हालांकि घटनास्थल पर किसी भी तरह की छीना झपटी या हमला होने पर बचने बचाने के दौरान सामान आदि बिखरा होने के सबूत नहीं मिले हैं।चौक के काजीटोला सिंजई मोहल्ला निवासी रोहित कुमार वर्मा सराफा व्यापारी थे। उनकी उचौलिया में सराफा की दुकान है। वह काजीटोला स्थित मकान में पिता रामबहादुर और पत्नी काजल के साथ रहते थे। दूसरी मंजिल पर खुद व एक किराएदार रहता है। गुरुवार सुबह रोहित अपनी दुकान पर चले गए। उनके पिता दाना मियां की मजार के पास दुकान लगाने चले गए। उनकी पत्नी आनंदपुर कालोनी स्थित अपनी जेठानी के घर के चली गई। शाम को रोहित वर्मा दुकान से घर आए। पत्नी से जाकर आनंदपुरम में मिले। वहां पानी पिया। थोड़ी देर बाद घर लेकर चलने की बात कहकर चले आए। वहीं, शाम करीब सात बजे पिता रामबहादुर दुकान बंद कर घर पहुंचे तो रोहित की खून से सनी हुई लाश उन्होंने बरामदे में फर्श पर पड़ी देखी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें