ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरगजल व नज्म संग्रह क्या तुम्हें याद कुछ नहीं आता का विमोचन हुआ

गजल व नज्म संग्रह क्या तुम्हें याद कुछ नहीं आता का विमोचन हुआ

शाहजहांपुर। साहित्यिक संस्था तुलसी मीर फाउंडेशन की ओर से युवा शायर सिराज फैसल खान के पहले गजल व नज्म संग्रह क्या तुम्हे याद कुछ नहीं आता का विमोचन...

गजल व नज्म संग्रह क्या तुम्हें याद कुछ नहीं आता का विमोचन हुआ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 27 Dec 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर। साहित्यिक संस्था तुलसी मीर फाउंडेशन की ओर से युवा शायर सिराज फैसल खान के पहले गजल व नज्म संग्रह क्या तुम्हे याद कुछ नहीं आता का विमोचन किया गया।

मोहल्ला आफरीदी चौक स्थित ख्यालगो पंडित लल्ला महाराज साहित्य सदन में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि शेखर रस्तोगी, विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान, फाउंडेशन के अध्यक्ष इशरत सगीर ने काव्य संग्रह का विमोचन किया।

इशरत सगीर ने नौजवान शायर सिराज फैसल खान के संकल्प और हौसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिराज ने खुद को जमाने की निगाहों से बचाते हुए सीखने की जुस्तजू लेकर अपनी रचनात्मक यात्रा का आगाज किया। साहित्यिक गतिविधियों से दूर रहने के कारण भले ही यहां के साहित्य जगत में उन्हें अभी कम लोग जानते हों, लेकिन शहर से बाहर दिल्ली व लखनऊ जैसे साहित्य के बड़े केंद्रों से जुड़े लोग उन्हें उनके नाम और कलाम से पहचानते हैं।

विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान ने कहा कि सिराज उन नौजवानों के लिए एक मिसाली शख्सियत हैं, शेर-ओ-अदब के मैदान में कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं। युवा कवि पीयूष शर्मा के संचालन में हुए कार्यक्रम में विकास सोनी ऋतुराज, विकास शर्मा पारस,अभिषेक ठाकुर अधीर, अनुज वर्मा, सुनील शर्मा, जहीर अहमद, अरुण वर्मा, राशिद हुसैन राही, रिजवान सगीर, मोहम्मद शादमान, लालित्य पल्लव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें