राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत खिरनीबाग चौराहे पर यातायात के नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा के नियमों की जनजागरूकता के लिए पंपलेट दिए। एसपी एस आनंद ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर जनमानस को सुरक्षित व सुगम यातायात के लिए सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों की जानकारी के लिए अभियान के निर्देश दिए। इसी क्रम में यातायात निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने नियमों का पालन करने वालों का उत्साहवर्धन किया। लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पंपलेट दिए। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। कहा कि यातायात नियमों का पालन करे, स्वयं सुरक्षित रहें। अपने परिवार को भी सुरक्षित बनाए रखें।
अगली स्टोरी