सिटी पार्क में गणपति बप्पा को किया गया विदा
कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं ने घरों पर ही गणपति बप्पा को विराजमान कर पूजा अर्चना की...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 17 Sep 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें
कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं ने घरों पर ही गणपति बप्पा को विराजमान कर पूजा अर्चना की गई। सिटी पार्क कालोनी में पांचवें दिन विराजमान गणपति बप्पा को विदाई दी गई।इस दौरान अमृता, दीप्ति, अक्षिता, सुहानी, सीमा, राकेश, प्रमोद, कविता, अतिन, दीपंजालि, अंजु, सीवी सिंह, हेमा, मंजू, कंचन, सुश्मिता, अनुज, शिखा आदि मौजूद रहे।
