ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुररामभक्त हनुमान के जयकारों से गूंजा दनियापुर गांव

रामभक्त हनुमान के जयकारों से गूंजा दनियापुर गांव

हनुमान जयंती पर आरसी मिशन के दनियापुर गांव में हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा...

रामभक्त हनुमान के जयकारों से गूंजा दनियापुर गांव
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 31 Mar 2018 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

हनुमान जयंती पर आरसी मिशन के दनियापुर गांव में हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। बाबा के दर्शनों के लिए पूरे गांव की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने राम भक्त हनुमान के जयकारे लगाए। भंडारा छका और प्रसाद ग्रहण किया।

रामजी मिश्रा ने गांव में हनुमान की प्रतिमा बनवाई। काफी समय से हनुमान की प्रतिमा का निर्माण का कार्य चल रहा था। आज हनुमान जयंती के दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। बाबा के दर्शनों के लिए सुबह से ही स्थान पर भक्तों की भीड़ लगी रही। सभी ने बाबा के दर्शन किए। माथा टेका और अर्जी लगाई। साथ ही परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व स्थान पर अखंड पाठ का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर श्याम मोहन त्रिवेदी, डा. अनिल राज, सर्वेश मिश्रा, प्रदीप तिवारी, दीपक मित्रा, संजीव मिश्रा, पंकज मिश्रा, संजय मिश्रा, विश्वमोहन, अभय प्रताप, सुनीता, रीता, स्नेहा, आरती, खुशबू, मुस्कान, ललिता सहित सैकड़ों लोगों ने बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें