निगोही पुलिस द्वारा सात कुख्यात बदमाशों के विरूद्ध की गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इन बदमाशों ने मिलकर अक्टूबर माह में रिफाइंड आयल का एक टैंकर लूटा था। यह इतने खतरनाक हैं कि इनके खिलाफ लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए भी तैयार नहीं होते हैं। पुलिस ने जिन बदमाशों पर गैंगस्टर लगाया है उनमें दलेलगंज का दानिश, कांट के उमराह का शबील खां, बाड़ूजई पक्का ताला. निवासी महफूज आलम, मसीजगंज निवासी अनिल कुमार गुप्ता, पक्का ताला. बाड़ूजई निवासी आमिर, मसीतगंज निवासी रितेश गुप्ता, निगोही के पटटी बहादुरपुर निवासी अय्याज उर्फ अजीम शामिल है। पुलिस बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी में लगी है। पुलिस ने बताया कि बदमाश संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के लिये अपराध करके भौतिक एवं आर्थिक अनुचित लाभ अर्जित करते हैं। उक्त बदमाशों द्वारा 19 अक्टूबर को निगोही क्षेत्र में रिफाइंड तेल से भरे टैंकर को लूटा गया था।
अगली स्टोरी