ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरफर्रुखाबाद-बरेली हाइवे पर पुल पर गड्ढा बना मुसीबत

फर्रुखाबाद-बरेली हाइवे पर पुल पर गड्ढा बना मुसीबत

नगर क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत फर्रुखाबाद-बरेली हाइवे पर मरम्मत का काम नहीं होने की वजह से हाइवे की हालत जर्जर बनी हुई...

फर्रुखाबाद-बरेली हाइवे पर पुल पर गड्ढा बना मुसीबत
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 10 Jun 2018 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत फर्रुखाबाद-बरेली हाइवे पर मरम्मत का काम नहीं होने की वजह से हाइवे की हालत जर्जर बनी हुई है। रामगंगा नदी के पुल पर बना गड्ढा तेज गति से निकलने वाले वाहनों के लिए हादसों का सबब बन सकता है। पुल के किनारे हाइवे के फुटपाथ की हालत भी बदहाल है। अल्हागंज क्षेत्र का हाइवे खतरनाक होता जा रहा है। आए दिन हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। फर्रुखाबाद-बरेली हाइवे पर पुल पर बड़ा गड्ढा हो गया है। तेज रफ्तार वाहन का पहिया गड्ढे में पड़ने से हादसा होने का डर बना रहेगा। वहीं दूसरी ओर हुल्लापुर चौराहे से क्षेत्र के ठिंगरी गांव तक करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर पांच डेंजर जोन बने हुए हैं। चौराहे से हरदोई मार्ग पर सीमा क्षेत्र के चार किलोमीटर हाइवे पर तीन डेंजर जोन बने हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार हाई-वे की जर्जर हालत के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें