आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर दिला दिया सीएम आवास
Shahjahnpur News - बंडा की 60 वर्षीय महिला का आधार कार्ड में उम्र 20 साल घटा दिया गया। इसके बाद महिला को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिला, जबकि वह पूर्ण रूप से अपात्र है। शिकायत के बाद बीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं।...

बंडा, संवाददाता। साठ साल की एक महिला की उम्र आधार कार्ड में संशोधन 20 साल घटवा दी गई। इसके बाद महिला को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिला गया। उम्र फर्जीवाड़ा हाेने के बाद महिला अपने बेटे से मात्र तीन साल ही बड़ी रह गई। इस मामले शिकायत प्रमुख सचिव समेत कई अन्य अधिकारियों से की गई है। प्रकरण की जानकारी होने पर बीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं। ऐसा ही एक मामला बंडा के गांव रनमस्तपुर बुजुर्ग ग्राम पंचायत का प्रकाश में आया है, जहां के रहने वाले अरविंद कुमार ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर बताया कि उनके गांव की 60 साल की एक विधवा महिला है और उसके पुत्र की आयु करीब 37 वर्ष है। बावजूद इसके महिला के आधारकार्ड में संशोधन कराकर उसे मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवा दिया गया, साथ ही महिला के खाते में दो किश्तें भी जा चुकी हैं, जबकि महिला का पहले से ही पक्का मकान बना हुआ है और महिला पूर्णरूप से अपात्र है। बावजूद जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते फर्जी तरीके से महिला को आवास योजना का लाभ दिया गया।
अरविंद कुमार ने मुख्य सचिव से उक्त मामले की जांचकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कराने और आवास के दिए भेजी गई धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, महिला के खाते पर रोक लगा दी गई है। जांच की जाएगी। जांच के बाद रिकवरी भी कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।