ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरतिलहर में चार महिला प्रत्याशी निर्विरोध बीडीसी चुनी गईं

तिलहर में चार महिला प्रत्याशी निर्विरोध बीडीसी चुनी गईं

पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र पंचायत के 78 पदों के सापेक्ष 4 पदों पर एकल नामांकन रह जाने के कारण चार महिला प्रत्याशी निर्विरोध चुनी...

तिलहर में चार महिला प्रत्याशी निर्विरोध बीडीसी चुनी गईं
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 22 Apr 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र पंचायत के 78 पदों के सापेक्ष 4 पदों पर एकल नामांकन रह जाने के कारण चार महिला प्रत्याशी निर्विरोध चुनी गईं। निर्विरोध चुने गए लोगों के समर्थकों ने खुशी व्यक्त की।

बुधवार को नामांकन पत्र वापस प्रक्रिया के तहत कई ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्र वापस लिए गए। इसी के तहत ग्राम पंचायत पिथनापुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह यादव के भतीजे वरुण यादव की पत्नी कविता यादव, ग्राम पंचायत ढकिया रघा से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सौरभ सिंह गांधी की पत्नी नीतिमा सिंह, मोहनपुर परसेला से डा. राजेश वर्मा की पत्नी कल्पना वर्मा एवं बिहारीपुर ग्राम पंचायत से राजवती एकल नामांकन रह जाने के कारण निर्विरोध चुनी गई। निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मतगणना के दिन सभी को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा।

निर्विरोध हुए चारों महिला प्रत्याशियों के समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। क्षेत्र पंचायत सदस्य के निर्विरोध प्रत्याशियों के चुने जाने के बाद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए गठजोड़ होना शुरू हो गई है। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख शक्ति कुमार सिंह बूटी, डा. उदित यादव, सत्यपाल यादव, राजीव यादव, अनिल सिंह, सूर्य कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें