ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरखजुरी गांव में पांच मौतों के बाद सीएमओ ने डाला डेरा

खजुरी गांव में पांच मौतों के बाद सीएमओ ने डाला डेरा

केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार...

केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार...
1/ 4केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार...
केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार...
2/ 4केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार...
केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार...
3/ 4केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार...
केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार...
4/ 4केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 17 Sep 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री के गोद लिए गांव में बुखार से 24 घंटे में पांच मौतों से मचे हड़कंप से स्वास्थ्य विभाग नींद टूट गई। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम के साथ खुद गांव में डेरा डाल दिया। गांव में कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जांच कराकर दवाइयां बांटी।

रविवार को सीएमओ डा. आरपी रावत खजुरी गांव पहुंचे। उन्होंने जूनियर स्कूल में कैंप लगवाया। सीएमओ ने वायरल बुखार से बचने के लोगों को उपाय बताए। बुखार से पीड़ित ग्रामीणों को मुफ्त सरकारी दवाइयों का वितरण कराया। मलेरिया के चेकअप करवाए। ग्रामीणों ने एएनएम की शिकायत कर दी। इस पर सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। कलान तहसील का खजुरी गांव परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह के नाम से जाना जाता है। कुछ समय पहले सांसद व राज्यमंत्री कृष्णाराज ने गांव को गोद लिया है। गांव में गंदगी पर डीएम फटकार भी लगा चुके हैं। विकास नहीं होने की ग्रामीण शिकायत कर चुके है। टीम में डिप्टी सीएमओ, डीएमओ, नोडल अधिकारी, एमओआईसी मौजूद रहे।

गांव में कराई गई फागिंग : खजुरी गांव में पांच मौतों के बाद प्रशासन किसी प्रकार की अब बदनामी नहीं लेना चाहता है। मच्छरों से बचने के लिए गांव में फागिंग कराई गई। गली कूचों को साफ कराया गया। टीम ने पूरे गांव में घर घर जाकर ग्रामीणों का हाल जाना। बुखार से पीड़ितों का चेकअप कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें