ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरचिंगारी बनी शोला,मकान हो गए राख, लाखों का नुकसान

चिंगारी बनी शोला,मकान हो गए राख, लाखों का नुकसान

चूल्हे से निकली चिंगारी शोला बन गई। आग से पांच मकान राख हो गए।एक भैंस झुलस गई। करीब चार लाख रुपए कीमत का सामान राख हुआ है। बहादुरपुर गांव में नन्हकू पाल के मकान में मंगलवार को खाना बनने के बाद चूल्हे...

चिंगारी बनी शोला,मकान हो गए राख, लाखों का नुकसान
Center,BareillyWed, 24 May 2017 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

चूल्हे से निकली चिंगारी शोला बन गई। आग से पांच मकान राख हो गए।एक भैंस झुलस गई। करीब चार लाख रुपए कीमत का सामान राख हुआ है। बहादुरपुर गांव में नन्हकू पाल के मकान में मंगलवार को खाना बनने के बाद चूल्हे में रह गई चिंगारी से पड़ोस के सर्वेश पाल, कमलेश पाल पुत्रगण बुद्धि लाल, सत्यपाल, रामलड़ैते के घर खाक हो गए। नन्हकू की गृहस्थी के सारे सामान के अलावा गेंहू, प्याज और आलू आदि भी राख हो गए। सर्वेश टेंट का काम करता था कि उसके 100 गद्दा, 100 प्लास्टिक की कुर्सी, साउंड का सभी सामान और एम्पलीफायर भी जल गया, जिसकी कुल कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। कमलेश पाल फुटबॉल बनाकर थोक में बेचता था, उसकी फुटबॉल की मशीन और फुटबॉल बनाने का सामान करीब साठ हजार रुपए का जल गया। सत्यपाल की पचास हजार रुपए की भैंस, 30 कुंतल गेहूं और गृहस्थी का सारा सामान जल गया। रामलड़ैते की पड़िया (भैंस) झुलस गई है, जो अब उठने और चलने में भी असमर्थ है। आग को बुझाने के कारण सर्वेश झुलस गया, लोगों ने दमकल मशीन आने तक नल से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची दो दमकल मशीनों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। मौके पर कानूनगो, लेखपाल और कोतवाली निरीक्षक ने पहुँचकर नुकसान का ब्यौरा लिया। खबर लिखे जाने तक कोई जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा था, जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें