ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरचूल्हे की चिंगारी से लगी मकान में आग

चूल्हे की चिंगारी से लगी मकान में आग

खाना बनते समय चूल्हे की चिंगारी से विक्रमपुर चकौरा गांव के एक छप्परदार मकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डाल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान राख हो...

चूल्हे की चिंगारी से लगी मकान में आग
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 05 Jul 2019 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

खाना बनते समय चूल्हे की चिंगारी से विक्रमपुर चकौरा गांव के एक छप्परदार मकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डाल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान राख हो गया।

गुरुवार सुबह राजेश की पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान वह किसी काम से घर से बाहर निकली। इसी दौरान चूल्हे से उड़ी चिंगारी छप्पर पर गिर गई, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। शोर-शराबे की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सभी आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग से राजेश के मकान में रखी पांच हजार रुपये की नगदी, अनाज, कपड़ा व अन्य सामान जल गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें