बुखार से हो रही मौतों से मचा हड़कंप, बरतें सावधानियां
जलालाबाद में बुखार से लगातार हो रही मौतों से हड़कंप मचा हुआ है। एक सप्ताह में 5 लोगों की मौत हुई है। धर्मपाल कश्यप, लालाराम कश्यप, मनोज कश्यप, नईमा बेगम और चांदनी की मौत बुखार से हुई है। स्वास्थ्य...
जलालाबाद। बुखार से नगर सहित ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही मौतों से हड़कंप मचा हुआ है। एक सप्ताह में 5 लोगों की बुखार से मौत होना बताई गई है। क्षेत्र के ग्राम खंडहर में 50 वर्षीय धर्मपाल कश्यप तीन दिन बुखार से पीड़ित थे। अविवाहित ग्रामीण को रविवार सुबह ग्रामीणों ने चारपाई पर मृत पाया तो इस मामले में पुलिस को सूचित किया। शनिवार को मोहल्ला खेड़ा स्थित लालाराम कश्यप की मौत से हड़कंप मच गया। इससे पूर्व नगर के मोहल्ला बाबूनगर निवासी मनोज कश्यप (45) को 4 दिन पहले से बुखार आ रहा था। फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीन दिन पूर्व शुक्रवार को बुखार से नईमा बेगम (60) पत्नी नवाब अली निवासी याकूबपुर की गुरुवार को मौत हो गई। पांच दिन पूर्व गांव रामपुरवैन में 11 साल की चांदनी की बुखार से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के प्राथमिक स्कूल में शिविर लगाया दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।