ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरससुर की चीख सुन आई पुत्रवधू भी सो गई मौत की नींद

ससुर की चीख सुन आई पुत्रवधू भी सो गई मौत की नींद

मीरानपुर कटरा के अहिया मोहनपुर गांव में गुरुवार सुबह बिजली के खंभे में आ रहे करंट से ससुर तुलाराम व उसकी पुत्रवधू सीमा की मौत हो गई। करंट लगने के बाद ससुर की निकली चीख उसकी पुत्रवधू की मौत का कारण...

मीरानपुर कटरा के अहिया मोहनपुर गांव में गुरुवार सुबह बिजली के खंभे में आ रहे करंट से ससुर तुलाराम व उसकी पुत्रवधू सीमा की मौत हो गई। करंट लगने के बाद ससुर की निकली चीख उसकी पुत्रवधू की मौत का कारण...
1/ 2मीरानपुर कटरा के अहिया मोहनपुर गांव में गुरुवार सुबह बिजली के खंभे में आ रहे करंट से ससुर तुलाराम व उसकी पुत्रवधू सीमा की मौत हो गई। करंट लगने के बाद ससुर की निकली चीख उसकी पुत्रवधू की मौत का कारण...
मीरानपुर कटरा के अहिया मोहनपुर गांव में गुरुवार सुबह बिजली के खंभे में आ रहे करंट से ससुर तुलाराम व उसकी पुत्रवधू सीमा की मौत हो गई। करंट लगने के बाद ससुर की निकली चीख उसकी पुत्रवधू की मौत का कारण...
2/ 2मीरानपुर कटरा के अहिया मोहनपुर गांव में गुरुवार सुबह बिजली के खंभे में आ रहे करंट से ससुर तुलाराम व उसकी पुत्रवधू सीमा की मौत हो गई। करंट लगने के बाद ससुर की निकली चीख उसकी पुत्रवधू की मौत का कारण...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 04 Oct 2019 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

मीरानपुर कटरा के अहिया मोहनपुर गांव में गुरुवार सुबह बिजली के खंभे में आ रहे करंट से ससुर तुलाराम व उसकी पुत्रवधू सीमा की मौत हो गई। करंट लगने के बाद ससुर की निकली चीख उसकी पुत्रवधू की मौत का कारण बनी, क्योंकि चीख सुनकर घर से निकली पुत्रवधू को नहीं पता था कि ससुर खंभे से चिपक गए हैं। जैसे ही उसने ससुर का कंधा पकड़ा। वह भी मौत की नींद सो गई। ससुर और पुत्रवधू की मौत से गांव में कोहराम मच गया। उनकी लाशों को देख लोगों की आंखों से आंसुओं का दरिया बह निकला।

पिता व पत्नी की लाश देख राधेश्याम रो पड़ा

पिता तुलाराम और पत्नी सीमा की लाश देख राधेश्याम रो पड़ा। राधेश्याम की हालत को देख हर किसी की आंखें छलक पड़ी। ग्रामीणों ने उसे समझाया और खुद भी रो पड़े। वहीं, खबर सुनकर पहुंचे रिश्तेदारों का भी रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। महिलाएं दरवाजे की दराज से झांक रोती नजर आईं।

दादा और मां का छिना सिर से साया

मृतका सीमा की बेटी रागिनी की उम्र आठ साल, अल्का की उम्र चार साल और सुनैना की उम्र तीन साल है। दादा और मां का सिर से साया छिन जाने से तीनों बेसुध हो गई हैं। चार सान की अल्का और तीन साल की सुनैना लोगों के चेहरों को निहार रही थी। बच्चियों की हालत को देख पूरा गांव रो पड़ा।

लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा

बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा है। बता दें कि इस तरह के मामले कटरा ही नहीं, जिले में कई जगहों पर हुए हैं, लेकिन बिजली विभाग के लोग नींद से नहीं जाग रहे हैं। बरसात के दिनों में करंट से इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं। बिजली के खंभों के पास से गुजरने के जानवर अक्सर शिकार बनते हैं। बिजली विभाग के लोगों को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।

सितंबर माह में करंट से हुईं मौतें

= 3 सितंबर को रोजा की आईटीआई कालोनी की रामकांति की करंट से मौत।

= 5 सितंबर को मदनापुर के पूरनपुर गांव के रामौतार की खेत पर करंट से मौत।

= 6 सितंबर को रोजा के लोदीपुर मोहल्ले में करंट से गाय की मौत हो गई थी।

= 20 सितंबर को खुटार के सिहुरा खुर्द कलां गांव के विंदर की करंट से मौत।

= 26 सितंबर को परौर के कौमी गांव निवासी राजमिस्त्री राकेश की करंट से मौत।

= 26 सितंबर को जलालाबाद में शिव बारात के रथ में लगे दो घोड़ों की करंट से मौत।

= 29 सितंबर को आरसी मिशन के चौढ़ेरा गांव में करंट से एक गाय की मौत हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें