किसान यूनियन ने एसडीएम से की भुगतान की मांग
Shahjahnpur News - पुवायां में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारियों ने एसडीएम और चीनी मिल अधिकारियों के साथ बैठक की। किसानों ने बकाया 30 करोड़ रुपए का भुगतान न होने पर मिल बंद करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने आश्वासन...

पुवायां, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश उपाध्यक्ष करमजीत सिंह जिला अध्यक्ष भारत सिंह यादव और टिकैत गुट के अनिल सिंह यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम पुवायां संजय कुमार पाण्डेय औऱ बजाज ग्रुप चीनी मिल मकसूदापुर के जीएम के साथ किसानों का बकाया भुगतान के लिए बैठक हुई। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारी ने कहा कि अगर भुगतान नहीं होगा तो चीनी मिल बंद कर दी जाएगी। पदाधिकारी के तेवर देखकर एसडीएम पुवायां ने आश्वासन दिया कि भुगतान कर दिया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक भुगतान नहीं, तब तक कोई समझौता नहीं। अंत में यह निर्णय हुआ दस जनवरी तक जो बकाया 30 करोड़ रुपए हैं वह पूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा। इस दौरान संजय मिश्रा औऱ टिकैत गुट के तमाम किसान नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।