Farmers Demand Payment Meeting with SDM and Sugar Mill Officials किसान यूनियन ने एसडीएम से की भुगतान की मांग , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFarmers Demand Payment Meeting with SDM and Sugar Mill Officials

किसान यूनियन ने एसडीएम से की भुगतान की मांग

Shahjahnpur News - पुवायां में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारियों ने एसडीएम और चीनी मिल अधिकारियों के साथ बैठक की। किसानों ने बकाया 30 करोड़ रुपए का भुगतान न होने पर मिल बंद करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
किसान यूनियन ने एसडीएम से की भुगतान की मांग

पुवायां, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश उपाध्यक्ष करमजीत सिंह जिला अध्यक्ष भारत सिंह यादव और टिकैत गुट के अनिल सिंह यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम पुवायां संजय कुमार पाण्डेय औऱ बजाज ग्रुप चीनी मिल मकसूदापुर के जीएम के साथ किसानों का बकाया भुगतान के लिए बैठक हुई। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारी ने कहा कि अगर भुगतान नहीं होगा तो चीनी मिल बंद कर दी जाएगी। पदाधिकारी के तेवर देखकर एसडीएम पुवायां ने आश्वासन दिया कि भुगतान कर दिया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक भुगतान नहीं, तब तक कोई समझौता नहीं। अंत में यह निर्णय हुआ दस जनवरी तक जो बकाया 30 करोड़ रुपए हैं वह पूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा। इस दौरान संजय मिश्रा औऱ टिकैत गुट के तमाम किसान नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।