Farmers Complain About Low-Quality Peanut Seeds in Alhajganj Mandis Ordered to Inspect निम्नस्तरीय मूंगफली बीज की वजह से फसल नहीं हो रही अच्छी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFarmers Complain About Low-Quality Peanut Seeds in Alhajganj Mandis Ordered to Inspect

निम्नस्तरीय मूंगफली बीज की वजह से फसल नहीं हो रही अच्छी

Shahjahnpur News - अल्हागंज में किसानों ने निम्नस्तरीय मूंगफली बीज की शिकायत की। मंडी सचिव ने सभी थोक व्यापारियों को आदेश दिया कि वे किसानों की शिकायतों की जांच करें। यदि किसी व्यापारी ने खराब गुणवत्ता का बीज बेचा तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on
निम्नस्तरीय मूंगफली बीज की वजह से फसल नहीं हो रही अच्छी

अल्हागंज, संवाददाता। गुणवत्ता विहीन निम्नस्तरीय मूंगफली बीज की वजह से फसल की अच्छी न होने पर किसानों की शिकायत पर मंडी सचिव जलालाबाद द्वारा उपमंडी जलालाबाद क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत सभी थोक व्यापार एवं आढ़ती को आदेशित करते हुए पत्र जारी किया गया। मंडी सचिव जलालाबाद द्वारा आदेशित पत्र में कहा गया कि शिकायतकर्ता किसानों के अनुसार राज्यस्थान, गुजरात राज्यों से व्यापारियों द्वारा बीज मूंगफली अच्छी गुणवत्ता वाली नहीं लाई जा रही। आसपास सहित दूर दराज जनपदों के किसान जलालाबाद मंडी क्षेत्रान्तर्गत से मूंगफली खरीद कर अपने खेतों में उगाने के उद्देश्य से ले जाते हैं। अधिकांशत: किसानों द्वारा शिकायत की गई कि विगत वर्षों से मंडी समिति जलालाबाद व क्षेत्रान्तर्गत से मूंगफली खरीद के बाद फसल अच्छी नहीं हो रही है। जिससे मूंगफली गतवर्ष की अपेक्षा वर्तमान वर्ष में इस मंडी में मूंगफली की आवक कम होने की सम्भवना प्रबल हो रही है। मंडी सचिव ने शिकायत को सज्ञान में लेते हुए समिति जलालाबाद व क्षेत्रान्तर्गत समस्त थोक व आढ़ती को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों द्वारा उक्त के सम्बंध में शिकायत आने के दौरान जांच करने पर जिस किसी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर बीज मूंगफली निम्नस्तरीय गुणवत्ता की मूंगफली किसानों से विक्रय करते पाया गया तो उसके विरुद्ध मंडी अधिनियम 1964 की सुसंगत धारा के अन्तर्गत समिति द्वारा प्रदत्त थोक व्यापार एवं आढ़तियों/आढ़त का लाइसेंस निलंबित करते हुए कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।