ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरसुदामा प्रसाद कालेज की फाल्गुनी ने 92 प्रतिशत अंक पाकर छुआ आसमान

सुदामा प्रसाद कालेज की फाल्गुनी ने 92 प्रतिशत अंक पाकर छुआ आसमान

यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर बाद जारी कर दिया कक्षा दस का परीक्षा परिणाम-संजय कुमार सरस्वती कालेज के होनहारों ने सफलता का परचम बुलंद...

सुदामा प्रसाद कालेज की फाल्गुनी ने 92 प्रतिशत अंक पाकर छुआ आसमान
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 31 Jul 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा का कक्षा दस का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। दोपहर बाद आए रिजल्ट में डा.सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज की फाल्गुनी गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक पाकर पूरे परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। वहीं दूसरे स्थान पर संजय कुमार सरस्वती इंटर कालेज के अमित यादव रहे। उन्होंने 91.66 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी स्कूल के धवल सक्सेना ने 91.16 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे, अनिकेत पांडेय ने 90.83 अंकों के साथ चौथा और डा.सुदामा प्रसाद कालेज की जोहा खान ने 90.66 अंकों को हासिल कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इस बार दसवीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है।

वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड की परीक्षा में कक्षा दस में 41252 परीक्षार्थियों का नामांकन था। इसमें 25158 छात्र व 16904 छात्राएं शामिल हैं। इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा को कराया जाना था, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए बोर्ड ने एग्जाम को टाल दिया और अपने फार्मूले को आधार बनाते हुए छात्र-छात्राओं के कक्षा नौ और दस के प्री बोर्ड के नंबरों पर अंकों को जारी कर दिया। शनिवार को आए रिजल्ट में नए फार्मूले से होनहारों को नुकसान हुआ। वहीं फिसड्डी भी पास हो गए।

डा.सुदामा प्रसाद कालेज की प्रिसिंपल राखी मिश्रा ने बताया कि कक्षा दस में श्रेया शुक्ला ने 89.83, शिखा शुक्ला ने 88.62, पलक प्रजापति ने 88, सिमरन चौहान ने 87.83, एमन फातिमा ने 87.5, आसना अली इदरीसी ने 87, रश्मि देवी ने 86 प्रतिशत अंक हासिल किए।

पुवायां के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रिसिंपल रीना मिश्रा ने बताया कि दसवीं में भूमिका ने 86.16, जोसप्रीत कौर ने 85.33, विज्ञनेश शुक्ला ने 84.5, पलक यादव ने 84.33, अमर शुक्ला ने 84.16, अमन मिश्रा और दानिश खान ने 82.33, कुशाग्र गुप्ता ने 82.16, वनीशका मिश्रा ने 82 और स्वाति पाल ने 81.83 प्रतिशत अंक पाए।

मीरानपुर कटरा। शान इंटर कालेज कटरा की प्रतिभा गंगवार पुत्री सुरेन्द्र गंगवार निवासी कृष्णा कालोनी ने दसवीं में 87.8 प्रतिशत अंक पाए। रवि गंगवार ने 87.3, पूर्णिमा पाठक ने 86.5 प्रतिशत अंक पाए। प्रबंधक दानिश खान और प्रधानाचार्य डा. राजेन्द्र बहादुर सिंह ने खुशी जताई।

आर्य कन्या इंटर कालेज मीरानपुर कटरा की हुदा उस्मानी ने 83 प्रतिशत, किसान इंटर कालेज तिलहर की पलक यादव ने 84.5 और अंजलि पटेल ने 85.17 प्रतिशत अंक पाए। मीरानपुर कटरा के आदर्श बाल विद्यालय इंटर कालेज का हाईस्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। बलराम राठौर ने पहला, सानिया मिर्जा ने दूसरा और सिमरन मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य आरके दुबे ने बताया कि बलराम राठौर ने 89.83, सानिया मिर्जा ने 89.33, सिमरन मिश्रा ने 89 प्रतिशत अंक पाए।

मध्यम वर्गीय परिवार की छात्रा ने पाए 91 प्रतिशत अंक

तिलहर। कमलापुर गांव के मध्यम वर्गीय सतीश यादव की पुत्री काजोल यादव ने 546 अंक पाकर तिलहर में तीसरा स्थान पाया। छात्रा काजोल यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन से परीक्षा नहीं हुई। वह अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट है लेकिन परीक्षा हुई होती तो शायद इससे अच्छे अंक लाती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें